क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या में 60 फीसदी इजाफा हुआ

Google Oneindia News

बैंगलूरु। आतंकवाद भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। हाल ही में 2014 के वैश्विक आतंकवाद सूचकांक के आंकड़ो पर नजर डालें तो 2013 में आतंकी हमलों में मारे गये लोगों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। 2012 की तुलना में 61 फीसदी लोग ज्यादा 2013 में आतंकी हमलों में मारे गये हैं। वहीं आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत छटे स्थान पर आता है।

terrorism

जिस तरह से आतंकी हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है वह निश्चत रूप से एक बड़ी समस्या है। पिछले साल कुल जितने लोग आतंकी हमलों में मारे गये हैं उनका 80 प्रतिशत अकेले पांच देशों में है। 2013 में आतंकी हमलों में मारे गये लोगों की संख्या 17958 है।

आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची
इराक
अफगानिस्तान
पाकिस्तान
नाइजीरिया
सीरिया
भारत

दुनिया में 82 फीसदी आतंकी हमले अकेले इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान नाइजीरिया और सीरिया में हो रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में आईएसआईएस एक बड़े आतंकी संगठन के रूप में उभरा है जो दुनियाभर के देशों के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। वहीं तालिबान, बोको हराम, और अल कायदा भी आतंक का सबसे खुंखार चेहरा बनकर उभरे हैं। गौर करने वाली बात है कि 90 फीसदी आतंकी हमले उन देशों में हुए हैं जहां मानवाधिकारों का हनन सबसे बड़ी संख्या में होता है।

इन देशों पर मंडरा रहा आतंकवाद का खतरा
राजनीतिक हिंसा और बढ़ती आतंकी गतिविधियों के आधार पर 13 ऐसे देश हैं जो आने वाले समय में बढ़ते आतंकवाद का शिकार हो सकते हैं-
अंगोला
बांग्लादेश
बुरुंडी
क्रेंद्रीय अफ्रीकी गणराज्य
आइवरी कोस्ट
इथियोपिया
ईरान
इसरायल
माली
मेक्सिको
म्यांमार
श्रीलंका
युगांडा

हाल ही में आयी रिपोर्ट पर नजर डाले तो आतंकवाद ने की तीव्रता और व्यापकता पहले पांच देशों से काफी आगे बढ़ गई है। 2013 में दुनिया भर में आतंकी हमलों में 3,236 लोगों की मौत हुई जो 2012 की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। यही नहीं पिछले साल आतंकी हमलों में कुल 60 देशों के लोग मारे गये हैं।

एक और महत्वपूर्ण तथ्य इस रिपोर्ट में निकलकर आया है जिसके अनुसार 1960 से अब तक 80 फीसदी आतंकी गुटों का राजनीति में विलय हो गया जबकि जबकि सिर्फ 10 प्रतिशत आतंकी संगठन ऐसे थे जिन्होंने अपना लक्ष्य पूरा होने पर संगठन को खत्म कर दिया। वहीं सात प्रतिशत आतंकी गुटों का सैन्य कार्रवाई से सफलतापूर्वक दमन किया जा सका है।

Comments
English summary
In a recent survey india ranked sixth in list of most affected country by terrorism. 60 percent of death toll has increased comparative to 2012 in 2013.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X