क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्वीरें: इंडोनेशिया के रिहाइशी इलाके में क्रैश हुआ वायुसेन का विमान, 142 मौते

Google Oneindia News

जकार्ता। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप स्थित मेडन शहर के रिहायशी इलाके में मंगलवार को हरक्यूलिस सी-130 सैन्य मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में सवार सभी 113 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। एयर मार्शल आगस सुप्रितना ने मेडन में एक समाचार चैनल को बताया विमान पर कुल 101 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे।

चालक दल के सदस्यों में तीन पायलट, एक सहयोगी और आठ तकनीशियन शामिल थे। वहीं क्रैश होकर गिरने के बाद शहर में भी कुछ लोगों की मौत हुई है। इस तरह मरने वालों के कुल संख्या 142 बताई जा रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वायुसेना के प्रमुख ने कहा कि गुरुवार दोपहर तक मेडन के एडम मलिक अस्पताल में पहुंचे 49 शव में से 23 शव की पहचान कर ली गई है। आगस सुप्रितना ने कहा, "विमान में सामान के साथ-साथ, सैनिक और उनके परिजन भी सवार थे।

विभिन्न इन अधिकारियों को उनकी तैनाती की जगह छोड़ने जा रहा था। हमें अभी तक यह पुष्टि करनी है कि विमान में प्रत्येक सैनिक के साथ उसके कितने परिजन यात्रा कर रहे थे।" आईए तस्वीरों में देखते हैं दिल दहला देने वाले इस हादसे को:

जकार्ता के हलीम पर्दानकुसुमा हवाई अड्डे से उड़ा था विमान

जकार्ता के हलीम पर्दानकुसुमा हवाई अड्डे से उड़ा था विमान

विमान ने मंगलवार सुबह जकार्ता के हलीम पर्दानकुसुमा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानांतरित हुए सैनिकों को लेने के लिए यह विमान कई जगह उतरा था। समाचार चैनलों पर प्रसारित किए गए वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि मृतकों के शव एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाए गए। इस हादसे में बुरी तरह झुलसे दो व्यक्तियों को बचा लिया गया है।

विमान में खराबी से हुआ हादसा

विमान में खराबी से हुआ हादसा

इंडोनेशियाई वायुसेना के कमांडर एयर मार्शल आगस सुप्रितना ने एक साक्षात्कार में संकेत दिया है कि विमान में खराबी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। रिपोर्टों में कहा गया है कि चूंकि विमान घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, इसीलिए हादसे दर्जनों लोगों के मारे जाने की संभावना है।

चालक को पहले ही हो गया था हादसे का अनुमान

चालक को पहले ही हो गया था हादसे का अनुमान

दुर्घटना से पहले विमान के चालक ने छावनी लौटने की मांग की थी। आगस ने कहा, "दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान में कुछ खराबी आ गई थी। हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) के साथ विमान के चालक की बातचीत से यह साबित किया जा सकता है।" उन्होंने बताया कि विमान का निर्माण 1964 में हुआ था और उसका परिचालन स्क्वाड्रन-31 द्वारा किया जा रहा था।

इंडोनेशिया में पहले भी हुए हैं हादसे

2009 में इंडोनेशिया की मिलिट्री का ट्रांसपोर्ट प्लेन सेना और उनके परिवार वालों को लेकर जा रहा था, जो जावा में क्रैश हो गया। इसमें 98 लोग मारे गए थे। इसके अलावा, जकार्ता के पूर्वी इलाके में 2012 में इंडोनेशियन एयरफोर्स का एक विमान रिहाइशी इमारत पर क्रैश हो गया था, जिसमें 9 लोग मारे गए थे।

इंडोनिशया में बद से बदतर है एयर सेफ्टी रिकॉर्ड

इंडोनेशिया में एयरवर्दीनेस 61% है। यानी यहां सेफ फ्लाइट की संभावना आधे से ही कुछ ज्यादा है। इंडोनिशयाई सरकार का 2014 का एयर ऑडिट कहता है कि देश एयर सेफ्टी के मामले में लाओस और म्यांमार जैसे छोटे देशों से भी पीछे है।

Comments
English summary
Searchers pulled more bodies Wednesday from the charred wreckage of an Indonesian military plane that authorities say was carrying more than 120 people when it crashed near a residential area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X