क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरों में देखिए आठ वर्षों में कैसे राष्‍ट्रपति ओबामा होते गए बूढे़

वर्ष 2009 में कैपिटॉल हिल में पहले स्‍टेट ऑफ द यूनियन से लेकर शिकागो में फेयरवेल स्‍पीच तक राष्‍ट्रपति बराक ओबामा पर साफ नजर आया उम्र का असर।

Google Oneindia News

शिकागो। राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2008 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव जीतकर जिस सफर की शुरुआत की थी, वह अब खत्‍म होने जा रहा है। बस 10 दिन बाद राष्‍ट्रपति ओबामा के नाम से 'अमेरिकी राष्‍ट्रपति' शब्‍द हट जाएगा। 20 जनवरी 2009 को राष्‍ट्रपति ओबामा ने कैपिटॉल हिल में पहला संबोधन दिया था। तब से लेकर शिकागो में उनकी फेयरवेल स्‍पीच तक दुनिया बहुत बदली तो वह भी काफी बदले हैं। पढ़ें-चीन और लादेन के जिक्र वाली ओबामा की फेयरवेल स्‍पीच की 10 बातें

'हां मैं बूढ़ा हो रहा हूं'

राष्‍ट्रपति ओबामा ने अपनी फेयरवेल स्‍पीच में कई खास बातें कहीं जिनमें आतंकवाद जैसे कई संवेदनशील मुद्दे शामिल थे। इन सब पर अगर सबकी नजरें गई तो नजरें उनके बालों में आई सफेदी और चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों पर पड़ी। वर्ष 2012 में चुनाव जीतकर वर्ष 2013 में उन्‍होंने दूसरी बार राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली। इन आठ वर्षों में ओबामा ने न सिर्फ अमेरिकी राजनीति में अपनी अहम मौजूदगी दर्ज कराई तो वहीं कड़ी आलोचना के शिकार भी हुए। वह कभी युवाओं के आदर्श बने तो कभी अपनी स्‍पीच से उन्‍होंने लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन ओबामा के बुढ़ापे की चर्चा भी हो रह हैं। जुलाई 2016 में एक कार्यक्रम के दौरान तो ओबामा ने यहां तक कहा कि राष्ट्रपति पद के आठ साल के कार्यकाल के दौरान उनकी उम्र तो बढ़ी है लेकिन प्रथम महिला के तौर पर देश को लगातार 'प्रेरित' करती रहने वाली उनकी पत्‍नीमिशेल की उम्र नहीं बढ़ी है और वह आज भी जवान हैं। आइए आपको तस्‍वीरों के जरिए दिखाते हैं कि वर्ष 2009 में ओबामा कैसे दिखते थे और अब वह कैसे या कितने बूढ़े लगने लगे हैं।

46 वर्ष के ओबामा

46 वर्ष के ओबामा

यह तस्‍वीर राष्‍ट्रपति ओबामा के जनवरी 2009 के उनके पहले स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस की है। उस समय ओबामा की उम्र 46 वर्ष थी।

2010-कार्यकाल का पहला वर्ष

2010-कार्यकाल का पहला वर्ष

यह फोटोग्राफ राष्‍ट्रपति ओबामा के व्‍हाइट हाउस के ओवल स्थित ऑफिस में उस समय क्लिक की गई जब उन्‍होंने अपना सेंसस फॉर्म भरा था।

2011- लादेन का खात्‍मा

2011- लादेन का खात्‍मा

इस तस्‍वीर से तो आप सभी वाकिफ होंगे। अल कायदा के सरगना और 9/11 ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद ओबामा ने खुद सार्वजनिक तौर पर उसकी मौत की घोषणा की थी।

2012-दोबारा बने राष्‍ट्रपति

2012-दोबारा बने राष्‍ट्रपति

यह तस्‍वीर राष्‍ट्रपति ओबामा के वर्ष 2012 में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए हुए कैंपेन के समय की है।

2013-राष्‍ट्रपति पद की शपथ

2013-राष्‍ट्रपति पद की शपथ

राष्‍ट्रपति ओबामा ने जनवरी 2013 में दोबारा में राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली और यह फोटो उनके पहले संबोधन की है।

2014-राष्‍ट्रपति पद के पांच वर्ष

2014-राष्‍ट्रपति पद के पांच वर्ष

शिकागो में राष्‍ट्रपति ने एक रैली के दौरान वीजा से जुड़े नियमों के बारे में बात की। यह फोटो उसी समय की है।

2015-54 वर्ष के ओबामा

2015-54 वर्ष के ओबामा

यह फोटो राष्‍ट्रपति के नवंबर 2015 में हुए मलेशिया दौरे की है। राष्‍ट्रपति ओबामा ने उस समय 54 वर्ष की उम्र पूरी कर ली थी।

2016-कार्यकाल के अंतिम दिन

2016-कार्यकाल के अंतिम दिन

यह तस्‍वीर क्रिसमस के मौके की है और आप इसमें राष्‍ट्रपति ओबामा के बालों पर आई सफेदी को साफ देख सकते हैं।

Comments
English summary
From 2009's first State of the Union Address to his farewell speech, it is clearly visible that US President Barack Obama is ageing very fast.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X