क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान अौर अफगानिस्‍तान में आतंकी नेटवर्क बना चुका है हमजा

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अभी आपने पढ़ा कि कैसे इजिप्‍ट के नेवी ऑफिसर के घर जन्‍म लेने के बाद अबु हमजा ब्रिटेन पहुंचा और आतंक का दूसरा नाम बन गया। अब जानिए कि कैसे यमन पहुंचकर एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसने अमेरिका और ब्रिटेन को भी दहशत में ला दिया था।

hamza-650

हमजा का यमन कनेक्‍शन

  • बताया जाता है कि वर्ष 1998 में हमजा ने यमन में एक बंधक संकट को मास्‍टरमाइंड किया था।
  • यमन में वर्ष 1998 में 16 विदेशी पर्यटकों को बंधक बना लिया गया था।
  • रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया गया और इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।
  • हमजा के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं उसमें आतंकियों को सैटेलाइट फोन मुहैया कराना भी शामिल है।
  • हालांकि इस बात के सुबूत नहीं मिल सके कि हमजा यमन में घटना के समय यमन में मौजूद था या नहीं।
  • इसी वर्ष उसने अमेरिका के ऑरेगॉन में जेहादी कैंपों की स्‍थापना कर डाली।

ब्रिटेन और अमेरिका की लापरवाही

  • अबु हमजा के केस पर अगर नजर डाली जाए तो साफ पता लगता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई करने में काफी देर हो गई।
  • अफगानिस्‍तान में तालिबान और अल कायदा की मजबूत पकड़ के बावजूद अथॉरिटीज ने उस पर कोई ध्‍यान नहीं दिया।
  • अमेरिका और यूके दोनों ने ही उस पर करीब से नजर रखी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की।
  • इसकी वजह से उसे पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में जेहादी नेटवर्क के सेट-अप में काफी समय मिल गया।
  • उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया भी देर से शुरू हुई क्‍योंकि वह लगातार अमेरिका को उसके प्रत्‍यपर्ण के खिलाफ अपील दायर करता रहता था।
  • वर्ष 2012 में अमेरिका को उसके प्रत्‍यपर्ण से जुड़ी उसकी आखिरी अपील को खारिज कर दिया था।
  • इसके साथ ही उसे अमेरिका को प्रत्‍यर्पित कर दिया गया।
Comments
English summary
Bouncer to Jihadi- Hook handed Abu Hamza reached Yemen in 1998. He was said to have masterminded a hostage crisis in Yemen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X