क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंदू और यहूदी महिलाओं ने की शादी, 20 साल पहले यूं शुरू हुआ था सीक्रेट रोमांस

ब्रिटेन में हुई इस खास शादी के लिए मूल रूप से भारतीय कलावती मिस्त्री और यहूदी मिरियम जैफरसन को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Google Oneindia News

लीसेस्टर (ब्रिटेन)। ब्रिटेन पहली बार बेहद खास शादी का गवाह बना है। यहां पहली ऐसी लेस्बियन शादी हुई है जिसमें दो अलग-अलग धर्म की महिलाओं ने शादी रचाई है। करीब 20 साल तक सीक्रेट रोमांस के बाद उन्होंने इस रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाया है। उनकी इस खास शादी ने ब्रिटेन में खासी सुर्खियां बटोर रखी हैं। आइये जानते हैं इस लेस्बियन शादी में क्या खूबियां रहीं...

दो अलग-अलग धर्म की महिलाओं ने रचाई शादी

दो अलग-अलग धर्म की महिलाओं ने रचाई शादी

ब्रिटेन में हुई इस खास शादी के लिए मूल रूप से भारतीय कलावती मिस्त्री और यहूदी मिरियम जैफरसन को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब 20 साल पहले उनका सीक्रेट रोमांस शुरू हुआ लेकिन शादी का फैसला लेने से पहले उन्हें कई तरह की मुश्किलें आई। कलावती की उम्र 48 साल की है वहीं मिरियम जैफरसन की उम्र 46 साल है। लीसेस्टर की रहने वाली कलावती बताती हैं कि उनकी मिरियम से पहली मुलाकात अमेरिका के टेक्सस शहर में एक ट्रेनिंग कोर्स के दौरान हुई और जल्द ही उनके बीच प्यार हो गया।

कलावती और मिरियम ने कर ली शादी

कलावती और मिरियम ने कर ली शादी

कलावती ने एक इंटरव्यू में मिरियम से अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने कहा कि 26 साल की उम्र में उनकी मिरियम से मुलाकात हुई, इस समय मिरियम 24 साल की थी। पहली मुलाकात में उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। समस्या तब सामने आई जब मुझे अपने रिश्ते के बारे में परिवार और दोस्तों को बताना पड़ा। काफी समझाने के बाद उन्होंने रिश्ते को मंजूरी दी। कलावती बताती हैं कि मिरियम से प्यार के बाद उन्हें अपने रिश्ते को परिवार से छिपाकर रखना पड़ा। कुछ साल तक उन्होंने इसकी जानकारी परिवार को नहीं होने दी।

हिंदू रीति से हुई दोनों की शादी

हिंदू रीति से हुई दोनों की शादी

कलावती ने बताया कि जब हमने शादी का फैसला लिया तो परिवार के लोग हमारे रिश्ते से नाराज हो गए, लेकिन कलावती ने आखिरकार उन्हें मनाने में सफलता हासिल कर ली। मरियम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। फिलहाल अब हमारी शादी हो चुकी है। मैं खुद को काफी खुशनसीब समझती हूं। ये शादी हिंदू और यहूदी दो अलग-अलग संस्कृति को पास आने की एक पहल है। मुझे उम्मीद है कि इस उदाहरण से लोगों के बीच दूरियां मिटेंगी और लोग करीब आएंगे।

भारतीय रेस्टोरेंट में हुआ शादी का कार्यक्रम

भारतीय रेस्टोरेंट में हुआ शादी का कार्यक्रम

मिरियम कहती हैं कि मेरे लिए कलावती से शादी करना बहुत अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी संस्कृति और परंपरा हमसे अलग है, लेकिन मेरे लिए ये बेहद खास है। ये शादी अद्भुत थी। उनकी शादी भारतीय रीति-रिवाजों के साथ एक भारतीय रेस्टोरेंट में हुई। इस दौरान उन्होंने शादी का लाल जोड़ा पहना था। इस कार्यक्रम में दोनों ही महिलाओं के परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी। (सभी तस्वीरें साभार: SWNS.com)

Comments
English summary
Hindu and Jewish woman marry in Britains first interfaith lesbian wedding.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X