क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिलेरी क्लिंटन ने नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान तारीफ की

Google Oneindia News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान की तारीफ सात समंदर पार से भी हो रही है। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मोदी के सफाई अभियान को काबिले तारीफ बताया। हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि विश्व की अर्थव्यस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिए महिलाएं अधिक से अधिक भागीदारी करें। इतना ही नहीं भारत में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के भी निदान के संबंध में हिलेरी ने मोदी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर अधिक संख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी होगी और समान काम के लिए उन्हें समान भुगतान किया जाSगा, तब अमेरिकी अर्थव्यवस्था के साथ दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं तेज गति से उबरेंगी।

हिलेरी ने गुरुवार को कहा, 'हाल ही में मैंने अपने पति के साथ भारत के नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। वह स्वच्छता जैसी बुनियादी बातों पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि जीडीपी अनुमानों के आकलन के मुताबिक अगर हम महिला श्रम शक्ति की भागीदारी को पुरुषों के बराबर कर सकेंगे तब विकसित देशों में अगले 15 से 20 वर्षों में जीडीपी में 8, 9, 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। अल्प विकसित देशों में यह 30 से 40 प्रतिशत तक हो सकती है।

हिलेरी ने कहा, जितनी संख्या में महिलाएं हैं, उसकी तुलना में उतने शौचालय उपलब्ध नहीं हैं। बड़े होने के साथ, प्रसाधन की सुविधा नहीं होने पर लड़कियां स्कूल नहीं जा पातीं। अगर शौचालय नहीं हो, तब महिलाएं घर से दूर नहीं जा सकतीं।' इसके बारे में विचार करें। निश्चित रूप से वहां बच्चों की देखभाल को लेकर भी बहुत अच्छी व्यवस्था नहीं हैं।

English summary
Former US Secretary of State Hillary Clinton has praised Prime Minister Narendra Modi for his focus on sanitation and cleanliness and called for more women participation for the world economy to recover quickly. 
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X