क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्‍नी हिलेरी के डॉमेस्टिक वॉयलेंस के शिकार पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन!

Google Oneindia News

वाशिंगटन। ऐसी खबरें हैं कि पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्‍नी और वर्ष 2016 में अमेरिका में होने वाले चुनावों में किस्‍मत आजमा रही हिलेरी क्लिंटन अपने पत‍ि को पीटती थीं। अगर यह खबरें सहीं हैं तो फिर चुनावों में हिलेरी क्लिंटन की परेशानयां बढ़ सकती हैं।

Hillary-Bill-Clinton

90 का दशक अमेरिकी राजनीति के लिए एक भूचाल लेकर आया था। उस समय के राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्‍की के स्‍कैंडल का पर्दाफाश हुआ। एक इंटरव्‍यू में खुद पूर्व राष्‍ट्रपति ने इस बात को कुबूल किया था कि उनके और मोनिका के बीच रिश्‍ते थे। इसके बाद हिलेरी ने जिस तरह से इस पर प्रतिक्रिया दी थी, वह हर पत्‍नी के लिए आदर्श बन गई थीं।

वहीं अब अमेरिका की फॉर्मर फर्स्‍ट लेडी हिलेरी के बारे में यह सनसनीखेज दावे उनकी इमेज को खराब कर सकते हैं। यह दावें रोजर स्‍टोन की किताब, 'द क्लिंटन्‍स, वॉर ऑन वीमेंस,' में किए गए हैं। इसमें लिखा है कि हिलेरी अक्‍सर गुस्‍से में बिल क्लिंटन को पीटती थीं और उन पर सख्‍त चीजों से हमला करती थीं।

वह बिल को इस कदर पीटतीं थीं कि कभी-कभी उनका खून तक बहने लगता था। बात यहीं तक नहीं थी हिलेरी कभी-कभी पूर्व राष्‍ट्रपति के स्‍टाफ और सीक्रेट सर्विस एजेंट्स पर भी हमले कर देती थीं।

डेली मेल को दिए इंटरव्‍यू में स्‍टोन ने बताया है कि हिलेरी ने उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। उनका कहना है कि इसके बावजूद हिलेरी क्लिंटन के डोमेस्टिक वायॅलेंस को उन्‍होंने सलीके से पाठकों के बीच लाने की कोशिश की है।

किताब में व्‍हाइट हाउस की फॉर्मर प्रेस सेक्रेटरी डीडी मेयर्स के हवाले से लिखा गया है कि एक बार बिल क्लिंटन ने अपने गर्दन पर लगा चोट का निशाना किसी तरह से छिपाया था। मेयर्स का कहना है कि यह किसी भी तरह से शेविंग की वजह से हुआ कट नहीं लग रहा था।

रोजर का दावा है कि जब कोई भी हिलेरी की बातों से असहमत होने लगता तो उस समय हिलेरी का गुस्‍सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाता था।

Comments
English summary
Hilary Clinton beats husband Bill Clinton and keeps terrorises his staff. A new book has made several sensational claims about Hilary.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X