क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाईस्‍कूल का स्‍टूडेंट भी हैक कर सकता है सीआईए चीफ का ईमेल!

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अभी तक तो अमेरिका, चीन पर आरोप लगा रहा था कि उसके हैकर्स उसके यहां स्थित अहम प्रतिष्‍ठानों की साइट और ई-मेल हैक कर रहा है। अमेरिका, चीन को उसके लिए एक बड़ा खतरा बताता आया है। लेकिन अब तो सिर्फ एक अदने से छात्र ने अमेरिका और राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की नींद उड़ा कर रख दी है।

हाईस्‍कूल में पढ़ रहे छात्र ने अमेरिका की सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी यानी सीआईए के चीफ का पर्सनल ई-मेल अकाउंट हैक कर लिया है। इस छात्र ने कई जानकारियां भी चोरी कर डाली हैं।

पढ़ें-छोटे हथियारों ने कर डाला 10 करोड़ डॉलर के अमेरिकी जेट का काम तमाम

अमेरिकी अधिकारी अब सीआईए चीफ जॉन ब्रेन्नन के ईमेल हैकिंग की जांच कर रहे हैं। हैकर ने अमेरिका के न्‍यूजपेपर न्यूयार्क पोस्ट से कहा कि उन्हें ब्रेन्नन के अकाउंट में काम से जुड़ी कुछ अहम फाइलें मिली हैं।

सीआईए का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। अभी तक सीआईएस ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि ईमेल हैक हुआ है या नहीं। हैकर की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।

न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक यह छात्र अमेरिका की विदेश नीतियों से नाराज था। छात्र कने अपने ट्विटर हैंडल पर फाइलों का लिंक दिया है। उसका दावा है कि इसमें ब्रेन्नन के कांटेक्‍ट्स की लिस्‍ट, सीआईए के एक फॉर्मर डायरेक्‍टर की ओर से किए गए फोन कॉल की डिटेल्‍स और कई और जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स हैं।

एक और ट्वीट में हैकर ने जॉन के टेलीफोन नंबर, कुछ ई-मेल एड्रेस और सिक्‍योरिटी नंबर तक दे डाले हैं। सीआईए ने एक बयान में कहा है कि उसे सोशल मीडिया में आई खबरों की जानकारी है। इस मामले को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।

हैकर ने यह दावा भी किया है कि उसने होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेट्री जेह जॉनसन के एक ईमेल अकाउंट को भी हैक कर लिया है। पिछले साल अक्टूबर में रूस के हैकर ने व्हाइट हाउस के कम्प्यूटर्स से राष्ट्रपति बराक ओबामा के ईमेल हैक कर लिए थे।

Comments
English summary
A high school student hacks e mail account of CIA Chief and steals secret information.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X