क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मारा गया आईएस की प्रॉपेगैंडा एजेंसी अमाक का संस्थापक रयान मशाल

सीरियाई विपक्षी कार्यकर्ताओं के मुताबिक इराक से लगी सीरिया की सीमा के करीब आईएस के कब्जे वाले शहर मयादीन में गठबंधन सेना की बमबारी में रयान को मारा गया है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्वी सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट ग्रुप की कुख्यात प्रॉपेगैंडा एजेंसी अमाक के संस्थापक को मार डाला है। आंतकी का नाम रयान मशाल है उसको बरा कादक नाम से भी पुकारा जाता था।

मारा गया आईएस की प्रॉपेगैंडा एजेंसी अमाक का संस्थापक रयान मशाल

सीरियाई विपक्षी कार्यकर्ताओं के मुताबिक इराक से लगी सीरिया की सीमा के करीब आईएस के कब्जे वाले शहर मयादीन में गठबंधन सेना की बमबारी में रयान को मारा गया है।

आई ऑन द होमलैंड ने लिखा है, 'मशाल दाएश की अमाक न्यूज एजेंसी के संस्थापकों में से एक था। मयादीन शहर में गठबंधन सेना के हवाई हमले में उसकी और उसकी बेटी की मौत हो गई है।' आपको बता दें की दाएश इस्लामिक स्टेट का अरबी नाम है।

कई सीरियाई कार्यकर्ताओं के फेसबुक पेज पर रयान की मौत की खबर को शेयर किया गया है। मशाल के भाई द्वारा कथित रूप से लिखे गए एक फेसबुक पोस्ट को भी उसकी मौत की पुष्टि के तौर पर बांटा जा रहा है। अभी इस खबर की पुष्टि अमेरिकी नेतृत्व वाली सैन्य गठबंधन ने नहीं की है।

विपक्षी न्यूज नेटवर्क अलेप्पो 24 के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर मोहम्मद खालिद ने एएफपी से बताया कि आईएस में शामिल होने से पहले मशाल एक चर्चित मीडिया ऐक्टिविस्ट के तौर पर काम करता था। खालिद के मुताबिक 2013 तक मशाल ने एक मीडिया ऐक्टिविस्ट के तौर पर काम किया। फिर उसने आईएस के कब्जे वाले अल बाब में 'खलीफा की धरती' में जाने की घोषणा की। वह सीरिया में आईएस के गढ़ रक्का चला गया था लेकिन चार महीने बाद मयादीन चला गया क्योंकि अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज रक्का के करीब पहुंच चुकी थी। खालिद ने बताया कि 2014 में मशाल ने अमाक एजेंसी की स्थापना की थी।

Comments
English summary
founder of Islamic State propaganda agency Amaq killed near syria border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X