क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन चुनाव: कैडिडेंट की दलील,नल के पानी से प्रभावित होती है लोगों की कामुकता

लिबरल डेमोक्रेडिक पार्टी की उम्मीदवार सुसैन किंग ने कहा कि पानी की सप्लाई में फैमिनिज्म हार्मोन की वजह से में कामुकता प्रभावित हो रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिट्रेन में चुनावी माहौल है, लेकिन इस चुनावी माहौल में एक महिला उम्मीदवार ने कामुकता का मुद्दा खड़ा कर दिया है। महिला उम्मीदवार की दलील है कि नल के पानी की वजह से लोगों की कामुकता प्रभावित होती है। लिबरल डेमोक्रेडिक पार्टी की उम्मीदवार सुसैन किंग ने कहा कि पानी की सप्लाई में फैमिनिज्म हार्मोन की वजह से में कामुकता प्रभावित हो रही है।

 Election 2017: Liberal Democrat candidate claims 'tap water is changing people's sexuality'
सुसान ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पार्टी के नेता के सवाल पर ये जवाब दिया। इंटरव्यू के दौरान उनकी पार्टी के नेता टिम फेरॉन के बयान, जिसमें कि उन्होंने था कि गे सेक्स अपराध नहीं है। इस सवाल के जवाब में सुसान ने कहा कि वो मानती है कि पर्यावरण में आए परिवर्तन से प्रजनन प्रभावित होती है। उन्होंने वेबचैट के दौरान कहा कि पर्यावरण प्रदूषण हमारे डीएनए को प्रभावित कर रहा है और हमारी जनसंख्या को बदल और विकसित कर रहा है।

सुसान, जो कि टेलफॉर्ट सीट से चुनाव लड़ रही है उन्होंने कहा कि पर्यावरण में कई सारे फैमिनिज्म हार्मोन मिल रहे हैं, जिस पर ध्यान देने बेहद जरूरी है। सुसान ने कहा कि ये फैमिनिज्म हार्मोन लोगों की कामुकता को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ये स्वतंत्रता मिलनी चाहिए वो इस बात का फैसला खुद कर सके कि उन्हें कैसे जीना है। ऐसे में सरकार को इस प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण पर ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की सरकार को माइक्रोबिड्स जैसे जल प्रदूषकों को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास की वजह से हमारी जीवनशैली बदल गई है। इनकी वजह से पानी में फार्मास्यूटिकल्स अवशेष मिल रहे हैं जो जीवों के जेंडर को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रदूषक न केवल जेंडर बल्कि अन्य स्वास्थय समस्याएं भी पैदा कर रहे हैं। इसकी वजह से दांतों की समस्या पैदा हो जाती है। हलांकि उनके इस बयान को लेकर पार्टी को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है।

Comments
English summary
A Liberal Democrat parliamentary candidate has said she believes “feminising hormones in the water supply” are affecting people’s sexuality.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X