क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज से अभी से शुरू हुए अमेरिका के अच्छे दिन: ट्रंप

अपने शपथ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 20 जनवरी 2017 को अमेरिकी जनता एक बार फिर से शासक बनी है।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। रिपब्लिकन नेता और बिजनेस टायकून डोनाल्‍ड ट्रंप आज अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति के तौर पर शपथ ली।शपथ लेने से पहले अमेरिका ने नए निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने शपथ लेने से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात के बाद साथ बैठकर कॉफी पी। ट्रंप के शपथ लेने के साथ आठ वर्ष बाद एक बार फिर से रिपब्लिकन पार्टी के हाथ में अमेरिका की बागडोर आ गई। डोनाल्‍ड ट्रंप ने नवंबर में हुए अमेरिकी चुनावों में डेमोक्रेट पार्टी की पहली महिला उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था।

donald-trump-inaguaration.डोनाल्‍ड-ट्रंप-अमेर‍िकीी-राष्‍ट्रपति-शपथ-ग्रहणjpg

ओबामा ने आखिरी बार किया ट्रंप का वेलकम

  • वाशिंगटन तो खूब फला-फूला लेकिन लोगों को उसका कोई फायदा नहीं मिला।
  • अब समय सिर्फ राजनीति से भरे वादे करने का नहीं बल्कि कुछ करके दिखाने का है।
  • हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित करेंगे और दूसरे देशों से नौकरियों को वापस लेकर आएंगे।
  • हम दूसरे देशों से दोस्‍ती और रिश्‍ते बनाएंगे लेकिन खुद की सुरक्षा भी करेगे।
  • हम चरमपंथ इस्‍लामिक आतंकवाद को धरती से खत्‍म करके रहेंगे।
  • आज से अमेरिका दो नियमों को मानेगा अमेरिकी सामान खरीदो और अमेरिकियों को नौकरी दो।
  • हम साथ मिलकर आने वाले कई वर्षों तक अमेरिका दिशा तय करेंगे। हमेशा अमेरिका पहले होगा।
  • ट्रंप ने कहा कि सत्ता का परिवर्तिन एक से दूसरे पर नहीं, बल्कि आज से हम लोगों के हाथ में सत्ता दे रहे हैं।
  • ट्रंप ने कहा कि ये सत्ता की सरकार है। आपकी सरकार है।
  • डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्‍ट्रपति बनने के बाद पूर्व राष्‍ट्रपति ओबामा का शुक्रिया अदा किया।
  • ट्रंप ने कहा यह पल आपका पल है और यह आपके लिए ही है।
  • यह हर उस व्‍यक्ति का दिन है जो यहां पर मौजूद हैं और दुनिया भर में मुझे देख रहे हैं।
  • अमेरिका आप सभी का देश और यहां की सरकार आपकी सरकार है।
  • 20 जनवरी 2017 एक ऐसा दिन है जब अमेरिका की जनता फिर से शासक बनी है।
  • माइक रिचर्ड पेंस ने ली उप-राष्‍ट्रपति पद की शपथ
  • चीफ जस्टिस जॉन राबर्ट्स ने दिलाई डोनाल्‍ड ट्रंप को राष्‍ट्रपति पद की शपथ
  • नए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप शपथ ग्रहण के लिए कैपिटॉल हिल पहुंचे।
  • सत्‍ता हस्‍तांतरण के लिए राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उप-राष्‍ट्रपति जो बाइडेन कैपिटॉल पहुंचे।
  • अब से थोड़ी देर में शुष्‍ होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह।
  • ट्रंप की पत्‍नी और भावी फर्स्‍ट लेडी मेलानिया कैपिटॉल पहुंची।
  • व्‍हाइट हाउस में निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मेलानिया के साथ की राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और फर्स्‍टलेडी मिशेल ओबामा से मुलाकातकी।
  • डेमोक्रेट पार्टी की उर्म्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन भी शपथ ग्रहण समारोह में।
  • पूर्व राष्‍ट्रपति और रिपब्लिकन जॉर्ज बुश अपनी पत्‍नी लॉरा बुश के साथ कैपिटॉल हिल पहुंचे।
  • वाशिंगटन में कड़ाके की ठंड के बीच शपथ लेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप।
  • शपथ लेने से पहले किया ट्वीट अब मेरा काम शुरू होगा।
  • सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन राबर्ट्स कैपिटॉल हिल पहुंचे।
  • इससे पहले नए राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले के बयान से पलटते हुए ओबामा एडमिनिस्‍ट्रेशन के 50 से ज्‍यादा अधिक‍ारियों के कार्यकाल को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
  • ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत 19 जनवरी को , 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन,' प्रोग्राम के साथ हुई।
  • ट्रंप वर्जिनिया स्थित आर्लिंगटन नेशनल सेमेटरी गए थे जहां पर उन्‍होंने गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।
  • राष्‍ट्रपति ट्रंप गुरुवार को देशवासियों से वादा किया कि वह अमेरिका को फिर से एक महान और शानदार देश बनाएंगे। ट्रंप आज जब शपथ लेंगे तो वह लिंकन की बाइबिल पर हाथ रखकर ही शपथ लेंगे।
  • ट्रंप के पास शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दो बाइबिल होंगी, पहली उनकी मां की दी हुई और दूसरी अब्राहम लिंकन की।
  • यह वही बाइ‍बिल है जिस पर हाथ रखकर पहले राष्‍ट्रपति ओबामा ने वर्ष 2009 और 2013 में भी हाथ रखकर शपथ ली थी।
  • ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन और न्‍यूयॉर्क मेंं विरोध प्रदर्शन जारी। भारी सुुरक्षाबल तैनात।
Comments
English summary
President Elect Donald Trump to take oath as the 45th US President, who was elected in November.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X