क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव जीतने से पहले ट्रंप को लगता था राष्‍ट्रपति का काम होता है सबसे आसान!

राष्‍ट्रपति बनने से पहले डोनाल्‍ड ट्रंप को लगता था राष्‍ट्रपति का काम होता है बहुत आसान। 100 दिन पूरे होने पर बोले बहुत मिस करते हैं पहले वाली जिंदगी।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आज राष्‍ट्रपति कार्यकाल का 100वां दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभी ट्रंप को चार वर्ष तक अपने पद की जिम्‍मेदारी संभालनी हैं लेकिन इससे पहले ही उन्‍हें अपने पुराने दिन याद आने लगे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं राष्‍ट्रपति बनने से पहले ट्रंप को लगता था कि एक राष्‍ट्रपति का काम काफी आसान होता है।

चुनाव जीतने से पहले ट्रंप को लगता था राष्‍ट्रपति का काम होता है सबसे आसान!

मिस कर रहे हैं पहले वाली जिंदगी

व्‍हाइट हाउस में 100 दिन पूरे होने के मौके पर ट्रंप ने रायटर्स को इंटरव्‍यू दिया और इस इंटरव्‍यू में उन्‍होंने यह बात कही है। ट्रंप ने कहा कि उन्‍हें अपनी पुरानी जिंदगी बहुत याद आती है। वह बहुत सी चीजें करते थे लेकिन अब नहीं कर पाते हैं। ट्रंप के मुताबिक पहले की तुलना में राष्‍ट्रपति बनने के बाद उन्‍हें काफी काम करना पड़ रहा है। उन्‍हें पहले लगता था कि यह काफी आसान होने वाला है। इस वर्ष 20 जनवरी को ट्रंप ने राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली थी और ओवल ऑफिस में अपना पद संभाला था। पहला मौका था जब ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर बनने के लिए अपना हाथ आजमा रहे थे और उन्‍हें पहले ही मौके में सफलता मिल गई। हालां‍कि इन 100 दिनों में ट्रंप उन कामों को नहीं कर पाए हैं जिनका ऐलान उन्‍होंने चुनाव प्रचार के दौरान किया था। ट्रंप के मुताबिक वह अपनी उस जिंदगी को बहुत याद करते हैं जो बहुत ही सादी थी और जिसमें उन्‍होंने अपनी आजादी को काफी हल्‍के में लिया था।

ड्राइविंग न कर पाने का अफसोस

ट्रंप ने कहा कि जब आप राष्‍ट्रपति बन जाते हैं तो आपको अपने ही छोटे दायरे में रहना पड़ता है क्‍योंकि आपके आसपास सुरक्षा का घेर बहुत ही बड़ा होता है। आप कहीं भी नहीं आ-जा नहीं सकते हैं। ट्रंप ने अपने इस बयान के जरिए सीक्रेट सिक्‍योरिटी सर्विस और हथियार से लैस राष्‍ट्रपति की आधिकारिक कार की ओर इशारा किया था। उनका कहना था कि उन्‍हें ड्राइविंग का बहुत शौक और वह ड्राइव करना चाहते हैं। अब राष्‍ट्रपति बनने के बाद वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप जब हेल्‍थ केयर कानूनों का जिक्र कर रहे थे तो उस समय भी उन्‍होंने राष्‍ट्रपति की मुश्किलों का जिक्र किया था। ट्रंप ने अपने इस इंटरव्‍यू में यह भी कहा है कि उन्‍हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि नॉर्थ कोरिया के साथ स्थिति इतनी जटिल होगी।

{promotion-urls}राष्‍ट्रपति बनने से पहले डोनाल्‍ड ट्रंप को लगता था राष्‍ट्रपति का काम बहुत आसान होता है।

Comments
English summary
Donald Trump thought being US president would be an easier job.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X