क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान हमले को स्‍वीडन पर हुआ आतंकी हमला समझे ट्रंप, स्‍वीडिश पीएम ने कहा, क्‍या पी रहे हैं?

फ्लोरिडा की रैली में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा स्‍वीडन में हुआ आतंकी हमला। स्‍वीडन ने मांगा जवाब तो व्‍हाइट हाउस ने कहा स्‍वीडन में बढ़ते हुए क्राइम के बारे में बात कर रहे थे ट्रंप।

Google Oneindia News

फ्लोरिडा। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर एक विवाद से हाथ मिला लिया है। शनिवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक कैंपेन स्‍टाइल की रैली की और यहां पर उन्‍होंने कुछ ऐसा कह दिया जो बिल्‍कुल भी सही नहीं था। ट्रंप ने यहां पर स्‍वीडन में हुए एक ऐसे आतंकी हमले का जिक्र कर डाला जो हुआ ही नहीं। उनकी टिप्‍पणी के बाद स्‍वीडन ने व्‍हाइट हाउस से जवाब मांगा है।

पाक-आतंकी-हमले-को-स्‍वीडन-पर-हुआ-हमला-समझे-ट्रंप!

स्‍वीडन ने मांगी सफाई

ट्रंप दरअसल फ्लोरिडा की एक रैली में में यूरोप की आतंकी घटनाओं का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'हमें अपने देश को सुरक्षित रखना होगा। आप देख सकते हैं कि जर्मनी में क्या हो रहा है। आप यह भी देख सकते हैं कि बीती रात स्वीडन में क्या हुआ।' यूरोपियन देशों की शरणार्थी नीति पर सवाल उठाते हुए ट्रंप कहा, 'स्वीडन, जो इस पर भरोसा नहीं करेगा? लेकिन, वहां बड़े पैमाने पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं। वे उन समस्याओं में घिरते जा रहे हैं जिनके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था।' जबकि स्वीडन में ऐसा कोई आतंकी हमला हुआ ही नहीं है। इसके बाद रविवार को अमेरिका में स्वीडन के दूतावास ने अमेरिका के विदेश विभाग से सफाई मांगी। वहीं, स्वीडन के प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ट ने मजाकिया अंदाज में ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'स्वीडन? आतंकी हमला? ट्रंप क्या पी रहे हैं? सवाल कई हैं।

पाक के हमले को समझे स्‍वीडन का हमला

हालांकि, विवाद बढ़ने पर व्हाइट हाउस के साथ ट्रंप ने भी सफाई दी। व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति का बयान स्वीडन में शरणार्थियों द्वारा किए जाने वाले सामान्य अपराधों को लेकर था, न किसी खास आतंकी घटना के लिए। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने फॉक्स न्यूज की डॉक्यूमेंट्री के आधार पर बयान दिया है। इसमें स्वीडन में होने वाले अपराधिक मामलों में शरणाथियों के शामिल होने पर चिंता जताई गई थी। उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में सेहवण में सूफी दरगाह पर हुए आतंकी हमले को स्वीडन में आतंकी हमला समझने की गलती कर बैठे जिसमें 85 लोग मारे गए थे।

Comments
English summary
US president Donald Trump said in his Florida rally see what’s happening in Sweden, Sweden asked what.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X