क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के टॉप जासूस को भी नहीं थी खबर और भारत ने लॉन्‍च कर दिए 104 सैटेलाइट्स

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टॉप जासूस डैन कोट्स को भी नहीं पता था भारत ने एक साथ लॉन्‍च कर डाले 100 से भी ज्‍यादा सैटेलाइट्स। नेश्‍ानल इंटेलीजेंस एजेंसी के डायरेक्‍टर बन सकते हैं कोट्स।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। 15 फरवरी 2017 को 15 फरवरी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने दुनिया में एक नया इतिहास रचा जब उसने एक साथ 104 सैटेलाइट्स को लॉन्‍च किया। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह बात सच है कि अमेरिका के जासूसों को भी इसकी खबर नहीं हो सकी थी।

इंटेलीजेंस डायरेक्‍टर बनेंगे कोट्स

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी के डायरेक्‍टर के लिए पूर्व सीनेटर डैन कोट्स को चुना था। मंगलवार को कोट्स ने एक कनफर्मेशन के दौरान यह बात कही। कोट्स ने अपने नाम की पुष्टि के दौरान ही बताया कि उन्‍हें भारत की सफलता के बारे में जानकार काफी हैरानी हुई थी।

अमेरिका की तमाम एजेंसियों के मुखिया

अमेरिका की तमाम एजेंसियों के मुखिया

उन्‍हें इस खबर को पढ़कर आश्‍चर्य हुआ था कि भारत ने 100 से भी ज्‍यादा सैटेलाइट्स को एक साथ लॉन्‍च कर दिया है। कोट्स के मुताबिक हो सकता है कि सैटेलाइट्स साइज में छोटे हों और उनका फंक्‍शन अलग-अलग हो लेकिन यह वाकई आश्‍चर्यजनक है। यह बात यहां पर और भी महत्‍वपूर्ण इसलिए हो जाती है क्‍योंकि अगर कोट्स के नाम पर मोहर लगी तो फिर वह अमेरिका की सभी बड़ी अंतरिक्ष एजेंसियों के लिए मुखिया होंगे।

सबसे ज्‍यादा सैटेलाइट्स अमेरिका के

सबसे ज्‍यादा सैटेलाइट्स अमेरिका के

15 फरवरी 2017 इसरो के साथ ही साथ देश के लिए भी एक एतिहासिक पल का गवाह बना है। इस दिन इसरो ने एक साथ 104 सैटेलाइट्स को लॉन्‍च करके रूस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसरो ने जो 104 सैटेलाइट्स भेजे हैं उनमें सबसे ज्‍यादा सैटेलाइट्स अमेरिका के हैं।

रखी जाएगी चीन, पाकिस्‍तान पर नजर

रखी जाएगी चीन, पाकिस्‍तान पर नजर

इन सैटेलाइट्स में शामिल कारटोसैट-2 नामक सैटेलाइट की मदद से भारत को मदद मिलेगी कि वह चीन और पाकिस्‍तान की गतिविधियों पर नजर रख सके। इस सैटेलाइट की मदद से दुश्मनों के सैनिक ठिकानों में गाड़ियों तक की संख्‍या का पता भी लगाया जा सकता है।

 चीन ने भी की है तारीफ

चीन ने भी की है तारीफ

चीनी अधिकारियों ने इसरो की सफलता के बाद कहा कि सैटेलाइट लॉन्‍च टेक्‍नोलॉजी को बढ़ावा देकर भारत ने चीन से बेहतर काम किया है और भारत के इस कारनामे के बाद चीन दुनिया के छोटे सैटेलाइट लॉन्‍च बाजार से होड़ के साथ अपने रॉकेट लॉन्‍च का व्‍यवसायीकरण करने में तेजी दिखाएगा।

कौन हैं डैन कोट्स

कौन हैं डैन कोट्स

पूर्व सीनेटर डैन कोट्स ने मंगलवार को वादा किया है कि अगर वह सीआईए के डायरेक्‍टर बने तो फिर रूस पर चुनावों को प्रभावित करने के जो आरापे लगे हैं उनकी जांच में इंटेलीजेंस कमेटी की मदद करेंगे। डैन कोट्स अमेरिका के इंडियाना से सीनेटर रह चुके हैं, वह वर्ष 1989 से 1999 और फिर 2011 से 2017 तक सीनेटर रहे।

 अमेरिकी मीडिया ने बजाई तालियां

अमेरिकी मीडिया ने बजाई तालियां

अमेरिका के लीडिंग डेली न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने लिखा कि एक ही दिन में सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग के पिछले रिकॉर्ड से तीन गुना ज्‍यादा, भारत ने 104 सैटेलाइट्स को पहले लॉन्‍च किया और फिर उन्‍हें कक्षा में भेजा। भारत अब अंतरिक्ष आधारित सर्विलांस और कम्‍यूनिकेशन के इंटरनेशनल मार्केट में बड़ा खिलाड़ी बनता जा रहा है।

Comments
English summary
US President Donald Trump spy was shocked when India successfully launched 104 satellites in one go.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X