क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रांसजेंडर्स के बाथरूम प्रयोग से जुड़ी ओबामा की गाइडलाइंस को ट्रंप ने रद्द किया

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन ने पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के एक एतिहासिक फैसले को रद्द किया। ओबामा ने दिया था स्‍कूलों में ट्रांसजेंडर स्‍टूडेंट्स को पसंद का बाथरूम प्रयोग करने का

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। रिपब्लिकन अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन ने बुधवार को पूर्व डेमोक्रेटिक राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के एक एतिहासिक फैसले को रद्द कर दिया है। ओबामा ने सभी पब्लिक स्‍कूलों को निर्देश दिए थे कि सभी ट्रांसजेंडर्स स्‍टूडेंट्स को उनकी पसंद का बाथरूम प्रयोग करने की मंजूरी दी जाए। इसके साथ ही ओबामा का एक और फैसला ट्रंप ने वापस ले लिया है।

ट्रंप-ने-ओबामा-के-एक-और-फैसले-को-लागू-होने-से-रोका

मई 2016 में आई थीं गाइडलाइंस

राष्‍ट्रपति ओबामा ने वर्ष 2016 मई में सभी पब्लिक स्‍कूलों को आदेश जारी किया था कि ट्रांसजेंडर्स स्‍टूडेंट्स को उनकी लैंगिक पहचान के तहत उनकी पसंद का बाथरूम प्रयोग करने की मंजूरी दी जाए। ओबामा ने सभी स्‍कूलों को धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर स्‍कूलों के फंड नहीं दिया जाएगा। ट्रांसजेंडर्स ने ओबामा के इस फैसले को नागरिक अधिका‍रों की जीत करार दिया था। जनवरी में ऑफिस संभालने वाले ट्रंप ने इन गाइडलाइंस को खत्‍म कर दिया है। हालांकि एक फेडरल जज ने इन्‍हें रोक दिया था। जज का कहना था कि राज्‍यों और पब्लिक स्‍कूलों को यह अधिकार नहीं होना चाहिए कि वह बिना सरकार के हस्‍तक्षेप के कोई फैसला ले लें। अब अमेरिकी जस्टिस और एजुकेशन डिपार्टमेंट इस आदेश से जुड़े कानूनी मुद्दों का अध्‍ययन करेगा। ट्रंप की ओर से जारी नई गाइडलाइंस देश भर के सभी पब्लिक स्‍कूलों को भेज दी गई हैं।

ट्रंप की प्रशंसा और आलोचना साथ-साथ

ओबामा के इस आदेश को पलटने के बाद एक तबका जहां ट्रंप की प्रशंसा कर रहा है तो वहीं एक और तबका उनकी आलोचना कर रहा है। इस आदेश को रद्द करने के बाद अमेरिका में पारंपरिक विश्‍वासों को मानने वाले और सामाजिक प्रगतिवाद के ग्रुप के बीच में संघर्ष शुरू हो गया है। इसके साथ ही अब फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। व्‍हाइट हाउस के सामने कुछ लोग इकट्ठा हुए और उन्‍होंने ट्रंप के एक्‍शन का विरोध किया। उनके हाथों में रेनबो फ्लैग्‍स थे और वह नारे लगा रहे थे जो इस तरह से थे, 'न नफरत, न डर, ट्रांस छात्रों का यह स्‍वागत है।' रेनबो फ्लैग्‍स एलजीबीटी कम्‍यूनिटी यानी लेस्बियन, गे, बाइसेक्‍सुअल और ट्रांसजेंडर्स की पहचान बयां करने वाला प्रतीक है। एलजीबीटी लोगों के हक‍ की लड़ाई लड़ने वाली रेचल टिवेन कहती हैं कि हम सभी जानते हैं कि ट्रंप एक गुंडे हैं लेकिन ट्रांसजेंडर बच्‍चों पर उनका हमला निम्‍न स्‍तर का है। रेचल लंबाडा लीगल की चीफ एग्जिक्‍यूटिव हैं जो एलजीबीटी से जुड़े केसेज लड़ता है। वहीं टेक्‍सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्‍सटॉन ने ट्रंप के इस कदम का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि पूर्व राष्‍ट्रपति ओबामा के बाथरूम से जुड़े निर्देशों से थी। उनकी कोशिश कांग्रेस को नजरअंदाज करके उग्र सामाजिक बदलाव के जरिए राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाना था।

Comments
English summary
US President Donald Trump's administration has rolled back guidelines on bathroom access for transgender students issued by former president Barack Obama.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X