क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार की ओर बढ़ रहे हैं डोनाल्‍ड ट्रंप, कैंपेन ने पहली बार मानी बात

रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप की कैंपेन मैनेजर ने कहा अपने प्रतिद्वंदी डेेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन से पिछड़ रहे हैं ट्रंप।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप के कैंपेन पहली बार उस बात को स्‍वीकार किया है जिसे राजनीति के विशेषज्ञ जुलाई से मानते आ रहे हैं। ट्रंप कैंपेन ने कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले डोनाल्‍ड ट्रंप अब पिछड़ रहे हैं और हार की ओर बढ़ रहे हैं।

donald-trump-losing-hillary-clinton

पढ़ें-हिलेरी ने ट्वीट किया ट्रंप की पोल खोल देने वाला वीडियोपढ़ें-हिलेरी ने ट्वीट किया ट्रंप की पोल खोल देने वाला वीडियो

12 अंक पीछे हैं ट्रंप

ट्रंप की कैंपेन मैनेजर केलाइन कॉनवे ने यह बात एनबीसी न्‍यूज के नए पोल के सामने आने के बाद कही है। इस पोल में ट्रंप, हिलेरी से 12 अंक पीछे चल रहे हैं।

कॉनवे ने कहा है कि उनके क्‍लाइंट डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी से हार रहे हैं। कॉनवे ने एनबीसी के मीट द प्रेस कार्यक्रम में कहा, 'हम पीछे हैं।'

कॉनवे के मुताबिक क्लिंटन के पास कुछ फायदे हैं जैसे 66 मिलियन डॉलर के एड उन्‍होंने सितंबर माह में खरीदे थे। इस तरह से अगस्‍त माह से उनके एड दोगुने हो गए थे।

पढ़ें-हिलेरी क्लिंटन को सबसे ज्‍यादा बार बेइज्‍जत किया है ट्रंप नेपढ़ें-हिलेरी क्लिंटन को सबसे ज्‍यादा बार बेइज्‍जत किया है ट्रंप ने

पूर्व राष्‍ट्रपति और वर्तमान राष्‍ट्रपति का सहारा

कॉनवे का दावा है कि ज्‍यादातर एड डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ थे, व्‍यक्तिगत सर्वनाश की राजनीति और इस तरह के एड थे।

कॉनवे के मुताबिक क्लिंटन के पास एक पूर्व राष्‍ट्रपति हैं जो उनके पति हैं और उनके लिए कैंपेन कर रहे हैं। अमेरिका के वर्तमान राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी, उप-राष्‍ट्रपति और वह हर चीज जो लोकप्रिय है क्लिंटन के पास है।

पढ़ें-अगर तीसरी बार ओबामा बनते राष्‍ट्रपति तो मिशेल दे देतींं तलाक!पढ़ें-अगर तीसरी बार ओबामा बनते राष्‍ट्रपति तो मिशेल दे देतींं तलाक!

क्लिंटन कैंप जीत के लिए आशान्वित

इस बीच क्लिंटन के कैंपेन को भरोसा है कि आठ नवंबर के चुनावों में क्लिंटन को जीत हासिल होगी।

जहां ट्रंप ओहियो और फ्लोरिडा पर ध्‍यान लगाएंगे तो क्लिंटन ने एरिजोना और उटा का दौरा करने का मन बनाया है। ये दोनों ही जगहें रिपब्लिकन का मजबूत गढ़ मानी जाती हैं।

क्‍या कह रहे हैं विश्‍लेषक

कुछ चुनावी विश्‍लेषक क्लिंटन को 90 प्रतिशत जीत का हकदार बता रहे हैं। उनका कहना है कि क्लिंटन न सिर्फ जीतेंगी बल्कि उन्‍हें एक विशाल जीत हासिल करनी होगी ताकि वह ट्रंप या उनके समर्थकों को चुनावी नतीजे खारिज करने का मौका न दे पाएं।

Comments
English summary
Republican Donald Trump campaign has for the first time has admitted that he is losing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X