क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुत्तों की हज़ार मील लंबी रेस

अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकरेज में शनिवार को गजब का नजारा देखा गया। दर्जनों कुत्ते एक हजार मील लंबी रेस के लिए तैयार थे।

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
दौड़ में शामिल कुत्ते
Reuters
दौड़ में शामिल कुत्ते

अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकरेज में शनिवार को गजब का नजारा देखा गया. दर्जनों कुत्ते एक हजार मील लंबी रेस के लिए तैयार थे.

ये कुत्ते साधाराण नहीं हैं. ध्रुवीय प्रदेशों में पाए जाने वाले ये कुत्ते बर्फीले रास्तों पर स्लेज गाड़ियों को खींचने के काम आते हैं.

कुत्तों की दौड़ की शुरुआत का जश्न मनाते दर्शक.
Reuters
कुत्तों की दौड़ की शुरुआत का जश्न मनाते दर्शक.

दौड़ की शुरुआत का जश्न मनाते लोग. क़रीब 1610 किलोमीटर की यह दौड़ अलास्का के सुनसान इलाक़े में होती है. हालांकि एंकरेज का नज़ारा रस्मी शुरुआत का था.

रेस की असली शुरुआत फ़ेयरबैंक्स में सोमवार को होनी है और इसका आखिरी पड़ाव तटवर्ती शहर नोम होगा.

दौड़ में शामिल कुत्तों की हौंसला अफजाई करते लोग.
Reuters
दौड़ में शामिल कुत्तों की हौंसला अफजाई करते लोग.

दौड़ में शामिल कुत्तों का तालियां बजाकर हौसला अफ़ज़ाई करते दर्शक.

पिछले तीन सालों में ये दूसरा मौका है जब इटिटैरोड डॉग रेस की आधिकारिक लॉन्चिंग एंकरेज के बजाय फ़ेयरबैंक्स से की जा रही है.

जगह बदले जाने की वजह एंकरेज में पर्याप्त सर्दी यानी ज़रूरत के मुताबिक बर्फ की कमी बताई गई है.

अपने कुत्तों के साथ दौड़ में शामिल दो महिलाएं.
AP
अपने कुत्तों के साथ दौड़ में शामिल दो महिलाएं.

पहाड़ी इलाकों से होकर गुज़रनेवाली रेस में इससे ख़तरा हो सकता है.

इस साल कुत्तों की दौड़ के आयोजन का 45वां साल है. इतिहास में ये तीसरा मौका है जब रेस की स्टार्ट लाइन बदली गई है.

पहली बार ऐसे 2003 में हुआ था और दूसरी बार 2015 में. तस्वीर में स्लेज पर बैठी दो महिलाएं.

कुत्तों के आने का इंतज़ार करते बच्चे.
AP
कुत्तों के आने का इंतज़ार करते बच्चे.

इस साल रेस के इवेंट में 72 टीमें भाग ले रही हैं. अलास्का इलाके में रहने वाले लोगों के लिए यह गर्व का मौका होता है.

इस रेस से जुड़ी कुछ और भी बातें हैं जो इसे दिलचस्प बनाती हैं. कुत्तों और उनकी गाड़ियों की लोकेशन को जीपीएस टेक्नोलॉजी से ट्रैक किया जाता है.

दुनिया भर में इस खेल के दर्शक इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट और अपनी टीम पर इंटरनेट के जरिए नज़र रख सकते हैं.

तस्वीर में दौड़ में शामिल कुत्तों के आने का इंतज़ार करते बच्चे.

दौड़ में शामिल कुत्ते.
AP
दौड़ में शामिल कुत्ते.

राह में चुनौतियां भी कम नहीं हैं. बर्फीली हवाएं और शून्य से 40 डिग्री फ़ारेनहाइट नीचे तक का तापमान उनका इंतजार कर रहा होता है.

सफर पूरा करने में टीमों को नौ दिन से 17 दिन का वक्त लगता है.

दौड़ में शामिल कुत्ते
AP
दौड़ में शामिल कुत्ते
अपने कुत्ते के साथ दो महिलाएं.
AP
अपने कुत्ते के साथ दो महिलाएं.
BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The sound of howling dogs filled downtown Anchorage as mushers from around the world gathered for the ceremonial start of the Iditarod Trail Sled Dog Race.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X