क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'काऊब्‍वॉय' हैट वाली यूरोप की पहली महिला सुसाइड बॉम्‍बर हसना

Google Oneindia News

पेरिस। बुधवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस और फ्रेंच आर्मी की कार्रवाई में एक फीमेल सुसाइड बॉम्‍बर ने खुद को उड़ा लिया था। आईएसआईएस की इस महिला आतंकी का नाम हसना एतबाउलाचेन था और बताया जा रहा है कि यह यूरोप की पहली महिला सुसाइड बाम्‍बर है।

hasna-suicide-bomber

26 वर्ष थी उम्र
26 वर्ष की हसना आईएसआईएस के लिए जहां एक मिसाल बन गई है तो वहीं दुनिया में बढ़ रही खौफ की दस्‍तक का एक सुबूत। एक ऐसा खौफ जिसका नाम लेकर आईएसआईएस यूरोप में और युवाओं को आतं‍क के लिए प्रेरित करेगा।

आइए आपको हसना से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं।

'काऊब्‍वॉय' हैट वाली आतंकी

  • ब्रिटिश डेली द टेलीग्राफ की मानें तो 26 वर्ष की हसना काफी वेस्‍टर्न ख्‍यालों वाली थी।
  • वह अपने दोस्‍तों के साथ जमकर पार्टी करती थी और खूब शराब पीती थी।
  • 'काऊब्‍वॉय' हैट पहनने वाली हसना को इस्‍लाम में जरा भी यकीन नहीं था
  • टेलीग्राफ ने उसके भाईयों के हवाले से लिखा है कि इस्‍लाम के रिवाज से अलग हसना कभी बुर्का भी नहीं पहनती थी।
  • एक माह पहले ही उसने बुर्का पहनना शुरू किया था और उसकी गतिविधियां भी काफी संदिग्‍ध हो गई थीं।
  • अपने एक भाई युसूफ से उसने पिछले पांच वर्षों में कभी बात नहीं की थी।
  • सोशल मीडिया जैसे फेसबुक से लेकर व्‍हाट्स एप तक पर वह काफी सक्रिय थी।

मोरक्‍को से आया था परिवार

  • अब्‍देलहमीद अबाउद की ही तरह उसका परिवार भी सन 1973 में मोरक्‍को से आया था।
  • बुधवार को पेरिस में जब पुलिस अपार्टमेंट में दाखिल हुई थी, उसने हमीद को उसका ब्‍वॉयफ्रेंड समझा था।
  • युसूफ के मुताबिक हसना अपना समय दूसरों की बुराई करने में ही बिताती थी।
  • बाकी दुनिया से उसे कोई मतलब नहीं था और पढ़ाई में भी कभी कोई रूचि नहीं रही।
  • पूरा दिन वह फेसबुक और व्‍हाट्सएप पर लगी रहती थी।
  • वह तीन हफ्ते पहले अपने दोस्‍त के साथ रहने के लिए घर छोड़कर चली गई थी।
  • हसना ने शुक्रवार को हुए हमले के बाद रविवार को अपने भाई को कॉल किया।
  • उसके भाई ने उसे साफ-साफ कहा कि वह दोबारा कॉल न करे।
  • बुधवार को युसूफ को पता लगा कि हसना ने खुद को उड़ा लिया है।
  • हसना का सिर सेंट डेनिस की एक सड़क पर पुलिस को मिला था।
Comments
English summary
Hasna Aitboulahcen, ISIS terrorist has become the first female suicide bombers in Europe. She blown herself on Wednesday during the raid at St. Danis, Paris.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X