क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया में ऑस्कर में हुई ग़लती पर जमकर चुहलबाज़ी

ऑस्कर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, "अवॉर्ड देने के दौरान जिमी केमेल से गलती हुई, लेकिन ये मज़ेदार था."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

ऑस्कर अवार्ड्स की रात को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अवॉर्ड की घोषणा के बाद जब बेस्ट फ़िल्म के नाम के लिए फ़े डनअवे और वॉरेन बीटी ने फ़िल्म 'ला ला लैंड' नाम की घोषणा की तो कई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

बेरी जेन्किंस
Reuters
बेरी जेन्किंस

लेकिन बस चंद मिनट बाद ही पता चला कि यह अवॉर्ड फ़िल्म 'मूनलाइट' को दिया गया है ना कि 'ला ला लैंड' को.

ऑस्कर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, "अवॉर्ड देने के दौरान जिमी केमेल से गलती हुई, लेकिन ये मज़ेदार था."

ऑस्कर की गलती, 'ला ला लैंड' बन गई थी बेस्ट फ़िल्म

बिना अंग्रेज़ी जाने ऑस्कर तक पहुंचे सनी पवार

ऑस्कर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया
BBC
ऑस्कर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया
जिमी केमेल और वॉरेन बेटी
Reuters
जिमी केमेल और वॉरेन बेटी

वॉरेन बेटी
Reuters
वॉरेन बेटी

ऑस्कर में हुई इस ग़लती के बारे में सोशल मीडिया पर लोग बातें कर रहे हैं.

कैरी होप फ्लेचर ने लिखा, "अच्छा तो मूनलाइट को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड मिला, लेकिन उन्होंने ग़लत कार्ड पढ़ा था.... क्या ये ऑस्कर के इतिहास में पहली बार है."

कैरी होप फ्लेचर का ट्वीट
BBC
कैरी होप फ्लेचर का ट्वीट

डॉक ट्रोवर नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "ये तो मिस यूनिवर्स के जैसा ही हो गया. हमें लगा कि मिल कोलंबिया जीतीं जबकि असल में मिल फिलिपीन्स जीती थीं."

साल 2015 में स्टीव हार्वे ने मिस यूनिवर्स की विजेता के नाम की घोषणा करते समय ऐसी ही ग़लती की थी.

डॉक ट्रोवर का ट्वीट
BBC
डॉक ट्रोवर का ट्वीट

राशेल ने लिखा, "मुझे लगता है कि ऑस्कर में आख़िरी 5 मिनट में जो हुआ उसके लिए अगले साल ऑस्कर खुद उन्हें मिलना चाहिए. इसमें सभी फ़िल्मों को मिला दें तो इसमें ही सबसे अधिक ड्रामा है."

सेंक उइगुर ने लिखा, "वॉरेन बीटी और फ़े डनअवे ने घोषणा की है कि हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीत गई हैं."

टिमोथी लिखते हैं, "मुझे ये दिलचस्प लगता है कि इसके लिए वॉरेन बीटी को दोष दिया जा रहा है जबकि फ़े डनअवे ने नाम की घोषणा की थी."

टिमोथी का ट्वीट
BBC
टिमोथी का ट्वीट

पॉल फीग ने लिखा, "ये सबसे मज़ेदार चीज़ है जो मैंने देखी है. मूनलाइट बढ़िया फ़िल्म है, बधाई."

भारत में बीते साल लागू की गई नोटबंदी की घोषणा से इस घटना को जोड़ते हुए ट्रोजन टॉड ने लिखा, "आह... हम 7 करोड़ लोगों ने इससे भी अधिक भयानक चीज़ 8 नवंबर को देखी थी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
n one of the most jaw-droppingly awkward moments in Oscars history, the wrong best picture winner was announced at the 2017 Academy Awards.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X