क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुबई में रियल स्‍टेट के धंधे में डॉन दाऊद इब्राहिम ने किया इंवेस्‍टमेंट

By Vicky Nanjappa
Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। भारत का दुश्‍मन नंबर 1 और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के कितने करीब हम आ चुके हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत अब दाऊद की एक एक चाल को पकड़ने लगा है। भारतीय एजेंसियों ने खुलासा किया है कि हाल ही में डॉन दाऊद इब्राहिम ने दुबई में एक प्‍लॉट खरीदा है जिसकी कीमत 3 लाख दीरहम (दुबई की करेंसी) है।

 Dawood Ibrahim

भारतीय एजेंसियों ने यह भी दावा किया है कि दाऊद कराची में बिना रोक-टोक के अपना धंधा चला रहा है। इस बात की पुष्टि तीन दिन पहले गोवा से गिरफ्तार किए गए श्‍याम किशोर उर्फ ब्‍लैक स्‍कॉर्पियन ने किया है। किशोर डी कंपनी का शार्प शूटर था और इसकी गिरफ्तारी दाऊद के सिंडीकेट तक पहुंचने में काफी मदद करेगा। इसके अलावा अबू सलेम का कबूलनामा भी दाऊद तक पहुंचने में काफी मददगार होगा।

फिलहाल क्‍या कर रहा है दाऊद इब्राहिम?

डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में शाही ठाठ के साथ रह रहा है और अपना काला कारोबार चला रहा है। वह पाकिस्तान के कराची और दुबई में रियल स्टेट के कारोबार में पैसा भी लगा रहा है। लगभग 2 माह पहले इस बात के इंटरसेप्‍ट मिले थे। खुफिया एजेंसियों ने दाऊद की आवाज रिकॉर्ड की थी जिसमें वह करांची में बैठे दुंबई में यासिर से रियल स्टेट के एक प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहा था।

यासिर दुबई में दाऊद का रियल स्टेट का कारोबार संभालता है और फाइनैंशल ऐनालिस्ट है। खुफिया एजेंसियों का दावा है कि पाकिस्तान में दाऊद खुद को पीएम से कम नहीं समझता है। टेप में दाऊद को यह कहता भी सुना गया है की 'मैं किसी कोर्ट को नहीं मानता हूं, मैं खुद में ही कोर्ट हूं। दाऊद इब्राहिम ने पहली बार फोन पर ये कबूल किया कि वो कराची के घर में बैठकर ही दुनिया भर की डील करता आया है। दाऊद की बातों से साफ है कि पाकिस्तान में 20 साल में उस पर सरकारी मेहरबानी ऐसी रही कि वो खुद को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बराबर ताकतवर मानने लगा है।

English summary
How close are we to nabbing Dawood Ibrahim? While India has been making some headway in cracking down on his activities, the don has recently purchased a plot in Dubai at a cost of 3 lakh Dhirams.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X