क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति चुनाव बन गए हैं अमेरिका के खिलाफ चीन का प्रपोगैंडा

चीन की मीडिया को दिए गए अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों की ऐसी कवरेज के आदेश जिससे पड़े नकारात्‍मक प्रभाव।

Google Oneindia News

बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच जो रिश्‍ते हैं, वे किसी से छिपे नहीं हैं। अब रिश्‍तों को इस चिंगारी को और भड़काएंगे अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले चुनाव। चीन की मीडिया को इन चुनावों को कवर करने के जो आदेश दिए गए हैं, उससे तो यही लगता है।

us-elections-chinese-media

पढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति और उनकी शानो-शौकत वाली जिंदगी पढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति और उनकी शानो-शौकत वाली जिंदगी

राजनीति का हो नकारात्‍मक असर

चीन की मीडिया के लिए अमेरिकी चुनाव एक प्रपोगैंडे की तरह हैं। मीडिया को इन चुनावों को इस तरह से कवर करने के आदेश दिए गए हैं जिससे अमेरिकी राजनीति को लेकर लोगों पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़े। साथ ही ऐसी कवरेज हो जिससे अमेरिकी राजनीति लोगों को गंदी लगने लगे।

पढ़ें-अगर आप मुझसे प्‍यार करते हैं तो हिलेरी के लिए वोट डालेंपढ़ें-अगर आप मुझसे प्‍यार करते हैं तो हिलेरी के लिए वोट डालें

ट्रंप और हिलेरी की बहस बेस्‍ट

एक सीनियर जर्नलिस्‍ट की मानें तो उसे प्राइमरी चुनावों के शुरू होने के समय ही पता लग गया था कि आने वाले समय उसके लिए मुश्किलों भरा हो सकता है।

जहां अमेरिकी विशेषज्ञ डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होने वाली चुनावी प्रतियोगिता को इतिहास का सबसे बुरा दौर करार दे रहे हैं तो वहीं चीन की मीडिया दोनों के बीच जारी जंग को लेकर काफी खुश है।

पढ़ें-किसे मिले चुनाव लड़ने के लिए सबसे ज्‍यादा पैसे-हिलेरी या फिर ट्रंपपढ़ें-किसे मिले चुनाव लड़ने के लिए सबसे ज्‍यादा पैसे-हिलेरी या फिर ट्रंप

चुनावों को रोचक बनाते स्‍कैंडल्‍स

चीन की न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ के मुताबिक चुनाव अभियान के दौरान सामने आने वाले स्‍कैंडल्‍स, अफवाहें और षड्यंत्र से जुड़ीं बातें इसे और रोचक बना दे रही हैं।

वहीं चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने लिखा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि किसे चुनावों में राष्‍ट्रपति पद का जिम्‍मा मिलेगा, हकीकत यह है कि इन चुनावों की याद हमेशा लोगों को रहेगा।

English summary
Chinese journalists have received instructions to write stories which could make US Politics to look bad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X