क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या अपने फायदे के लिए चीन ने बदला पीओके पर अपना रुख?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर चीन का रुख कुछ बदल रहा है?

ये सवाल इसलिए क्योंकि चीनी मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि पीओके पर चीन न तो भारत का पक्ष लेगा और न ही पाकिस्तान का।

china

सीपीईसी को लेकर चीन के रुख में बदलाव

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए जरूरी है। ऐसे में चीन की इस मुद्दे पर किसी का भी पक्ष लेने की दिलचस्पी नहीं है।

<strong>पूरे चीन की सबसे तेज रफ्तार बुलेट ट्रेन है ये, जानिए इसकी स्पीड</strong>पूरे चीन की सबसे तेज रफ्तार बुलेट ट्रेन है ये, जानिए इसकी स्पीड

लेख में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच पीओके को लेकर विवाद चल रहा है, जबकि ये इलाका विकास के मुद्दे पर पिछड़ा हुआ है।

चीनी मीडिया के मुताबिक पीओके की अर्थव्यवस्था कृषि पर ज्यादा आधारित है। इस इलाके में निवेश का बिगड़ता माहौल भी इसके पिछड़ने की अहम वजह है।

पीओके पर चीन चुप ही रहेगा चीन!

चीन के एक और समाचार पत्र प्यूपिल्स डेली ने हाल ही में चीन और पाकिस्तानी सेना के जवानों की तस्वीरें प्रकाशित की थी। इन तस्वीरों में दोनों देशों के जवान जिनजियांग-पीओके सीमा पर पेट्रोलिंग करते नजर आए थे।

<strong> हमारे लिए जितना चीन खतरनाक है उतना ही पाकिस्तान: बलोच प्रतिनिधि</strong> हमारे लिए जितना चीन खतरनाक है उतना ही पाकिस्तान: बलोच प्रतिनिधि

हालांकि चीनी मीडिया में छपे ताजा लेख में पीओके की चर्चा इसलिए की जा रही क्योंकि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन-पाकिस्तान वित्तीय कॉरिडोर (सीपीईसी) का मुद्दा उठाया था। ये कॉरिडोर पीओके से होकर गुजरेगा।

लेख के मुताबिक चीन नहीं चाहेगा कि भारत के विरोध के चलते सीपीईसी पर कोई असर पड़े। चीन पिछले कुछ वर्षों से लगातार भारत-पाकिस्तान के साथ वित्तीय साझेदारी बढ़ाने पर जोर दे रहा है। ऐसे में पीओके का मुद्दा छेड़कर भारत और पाकिस्तान दोनों से विवाद की जहमत वह नहीं उठाना चाहेगा।

पीओके पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने

लेख में कहा गया है कि विदेशी निवेशकों को रोकने और सीपीईसी पर विरोध की जगह भारत और पाकिस्तान को कश्मीर विवाद को सुलझाने जोर देना चाहिए। साथ ही इन इलाकों में विकास को लेकर खास योजना बनानी चाहिए।

<strong>दक्षिण चीन सागर पर अपना रुख स्पष्ट करें भारत: वांग यी</strong>दक्षिण चीन सागर पर अपना रुख स्पष्ट करें भारत: वांग यी

सीपीईसी को लेकर लेख में कहा गया है कि वित्तीय प्रबंधन के जरिए ही चीन और पाकिस्तान, कश्मीर के विकास को लेकर जरूरी आधारभूत संरचना को सुधार सकते हैं।

इसमें भारत का कश्मीर क्षेत्र भी शामिल है। इसके जरिए केंद्रीय एशिया से इन इलाकों में व्यापार के रास्ते खुलेंगे।

Comments
English summary
Chinese media referred that china is unlikely to take sides with Pakistan or India on the Kashmir issue. Is Beijing changing its stance?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X