क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 लाख नौकरियों पर कैची चलाएगा चीन, कंप्‍यूटर बेस्‍ड नौकरियों को देगा बढ़ावा

पूरी दुनिया भर में लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं तो एक देश ऐसा भी है जो धुआं और प्रदूषण को कम करने के लिए 5 लाख लोगों की नौकरियां लेने जा रहा है।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

बीजिंग। पूरी दुनिया भर में लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं तो एक देश ऐसा भी है जो धुआं और प्रदूषण को कम करने के लिए 5 लाख लोगों की नौकरियां लेने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं दुनिया की दूसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था वाले देश की चीन की। ब्‍लूमबर्ग की खबर के मुताबिक चीन अब धुआं छोड़ने वाली इंडस्‍ट्री से ज्‍यादा अब कंप्‍यूटर बेस्‍ड नौकरियों पर फोकस कर रहा है।

5 लाख नौकरियां पर कैची चलाएगा चीन, कंप्‍यूटर बेस्‍ड नौकरियों को देगा बढ़ावा

चीन की सरकार के मुताबिक इस साल भी चीन धुआं छोड़ने वाली इंडस्‍ट्री से पांच लाख नौकरियों की छंटनी करने जा रहा है। चीन की केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री यिन वेईमिन के मुताबिक स्‍टील और कोल सेक्‍टर में काम करने वाले 18 लाख लोगों की छंटनी की जाएगी। पिछले साल भी इस सेक्‍टर से 7.26 लाख लोगों की छंटनी की गई थी।

आपको बताते चलें कि छंटनी के बाद लाखों लोगों को दिक्‍कत न हो, इसलिए वहां की सरकार ने 100 बिलियन युआन का फंड दिया है। इसमें से 30 बिलियन युआन से ज्‍यादा को पिछले साल खर्च किया जा चुका है।

चीन की सरकार के मुताबिक नौकरियों से हटाएं गए लोगों को दिक्‍क्‍त न हो, इसलिए उनके लिए रोजगार मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। चीन की सरकार लोगों से जल्‍दी रिटायरमेंट और अपना खुद का बिजनेस शुरु करने पर जोर देने के लिए कह रही है।

चीन की केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री यिन वेईमिन ने कहा कि इस समय हमारा कंप्‍यूटर बेस्‍ड नई ज्‍यादा से ज्‍यादा नौकरियां पैदा करने पर है। चीन में स्‍नातक पास युवाओं की संख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है जोकि नई नौकरियां पाने के लिए बाजार में आ रहे हैं। इस साल भी चीन में करीब 70 लाख से ज्‍यादा छात्र ग्रेजुएट होंगे। यह भी कहा जा रहा है कि युवाओं को इस बात के प्रेरित किया जा रहा है कि वो छोटे जगहों और शहरों पर जाकर काम करने के लिए तैयार हों।

<strong>Read More:1000 लोगों के संग सऊदी किंग सलमान बिन पहुंचे इंडोनेशिया, साथ में लेकर आएं हैं 460 टन सामान</strong>Read More:1000 लोगों के संग सऊदी किंग सलमान बिन पहुंचे इंडोनेशिया, साथ में लेकर आएं हैं 460 टन सामान

Comments
English summary
china plans to another major cut in smokestack sectors now take 5 lakh jobs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X