क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन में गर्मी से पिघली सड़कें, वाटर पार्कों में वक्त गुजार रहे लोग

लंदन में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड

By Rizwan
Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है। बीते कुछ दिनों में ब्रिटेन के कई शहरों में बढ़ता पारा बीते दो-तीन दशकों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। ऐसे में ठंडे मौसम में रहने के आदी अंग्रेज बेहाल हैं। जानवर से लेकर इंसान तक हर कोई दिनभर नहा कर वक्त गुजार रहा है।

Britain, hot, summer, गर्मी, ब्रिटेन, लंदन,

100 साल का रिकॉर्ड टूटा

100 साल का रिकॉर्ड टूटा

ब्रिटेन के कुछ शहरों में तो बीते 100 सालों का गर्मी का रिकॉर्ड टूट जाने की बात कही जा रही है। टेडन्टन शहर में रविवार को 30.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है । जो 164 साल में सबसे ज्यादा बताया जा रहा है।

वाटर पार्कों में बढ़ रही भीड़

वाटर पार्कों में बढ़ रही भीड़

लगातार गर्मी की वजह से यहां के वाटर पार्क में भीड़ काफी बढ़ गई है। स्थानीय निवासी छुट्टियां लेकर अपना ज्यादा से ज्यादा समय वाटर पार्क में बिता रहे हैं।

मस्ती भी कर रहे लोग

मस्ती भी कर रहे लोग

एक तरफ लोग गर्मी से बेहाल तो वहीं कुछ लोग वाटर पार्कों में मस्ती भी कर रहे हैं।

पिकनिक जैसा माहौल

पिकनिक जैसा माहौल

ब्रिटेन के ज्यादातर बीच और वाटर पार्कों में पिकनिक जैसा माहौल दिख रहा है। हालांकि गर्मी की वजह से देश में सब ठीक नहीं है।

जानवर बेहाल

जानवर बेहाल

गर्मी के चलते जानवर बेहाल हैं। पालतू जानवरों को जहां मालिक रोज नहला रहे हैं तो जंगली जानवर भी पानी ढूंढ़ रहे हैं।

सड़के तक पिघलीं

सड़के तक पिघलीं

ब्रिटेन के कई शहरों में गर्मी के चलते सड़कें पिघल गई हैं। इसका प्रशासन के लोग ध्यान रख रहे हैं और इन्हें ठीक कर रहे हैं।

डूबने से मौत

डूबने से मौत

देशभर में लोग वाटर पार्क और बीच में वक्त गुजार रहे हैं तो वहीं कई जगहों पर दुर्घटनाएं होने का मामला भी सामने आया है। दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई।

भीड़ में हो रही लोगों को परेशानी

भीड़ में हो रही लोगों को परेशानी

वाटर पार्क आदि में भी जहां काफी भीड़ है, वहां लोग भले ही मस्ती के लिए आते हों लेकिन वो अकसर वहां परेशान दिखने लगते हैं।

अंग्रेजों को याद आए हाथ के पंखे

अंग्रेजों को याद आए हाथ के पंखे

भारत में गर्मी के मौसम में अकसर लोगों को पेपर से हवा करते देखा जाता है लेकिन इस साल ब्रिटेन में भी ऐसे नजारे आम हैं।

युवाओं को नहीं टेंशन

युवाओं को नहीं टेंशन

गर्मी के बावजूद युवा बीच और वाटर पार्क पर युवा कूल दिख रहे हैं।

बीच पर ही माालिश

बीच पर ही माालिश

बीच पर ही लोग मसाज ऑयल लेकर आ रहे हैं और मसाज करा रहे हैं। देर तक बैठकर गप्प लड़ाते भी लोग दिख रहे हैं।

स्कूलों की छुट्टी, बच्चे बीच पर

स्कूलों की छुट्टी, बच्चे बीच पर

स्कूलों की छुट्टी के चलते बच्चे भी बड़ी संख्या में पानी में मस्ती करते दिख रहे हैं।

सनबाथ का भी आनंद

सनबाथ का भी आनंद

बीच पर आए लोग सनबाथ का भी आनंद ले रहे हैं। तेज धूप के बावजूद घंटो लोग धूप में लेट रहे हैं।

बचा पानी का ही सहारा

बचा पानी का ही सहारा

गर्मी से परेशान लोगों को पानी ही आखिरी सहारा दिख रहा है, ऐसे में पार्कों, वाटर पार्कों से लेकर बीच तक भीड़ है। (तस्वीरें- द सन)

Comments
English summary
Britain longest hot snap in two decades
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X