क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काबुल की शिया मस्जिद में धमाका, तीन की मौत

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल इलाके में इफ़्तार के समय धमाके और गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मस्जिद में धमाका
Reuters
मस्जिद में धमाका

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल इलाके में स्थित एक मस्जिद परिसर में धमाका हुआ है.

अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि काबुल के पश्चिमी इलाके में अल ज़हरा मस्जिद पर जो हमला हुआ है वो चरमपंथी हमला है.

पुलिस ने बीबीसी के हारून नजफ़ीज़ादा को बताया कि इस धमाके में तीन लोगों की मौत हुई, इनमें एक अधिकारी और यूनिट कमांडर शामिल हैं.

धमाके में दस लोग घायल हुए हैं.

काबुल के वीआईपी इलाक़े में धमाका, 90 मारे गए

काबुल में एक जनाज़े के दौरान धमाका

रमज़ान के दौरान इफ़्तार के समय जब धमाका हुआ तब मस्जिद में कई बड़े अधिकारी नमाज़ अदा करने पहुंचे थे.

आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता नजीब दानिश ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि हमलावर मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कामयाब नहीं हो पाए और मस्जिद के रसोईघर में ही धमाका कर दिया है.

बताया जा रहा है कि धमाके के बाद गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं.

तालिबान या आईएस

पिछले महीने काबुल में अतिसुरक्षा वाले वीआईपी इलाके में एक टैंकर ट्रक में छिपे एक आत्मघाती हमलावर ने धमाका किया था. इस धमाके में 90 लोगों की मौत हो गई थी और चार सौ लोग घायल हो गए थे.

काबुल में धमाका
Reuters
काबुल में धमाका

किसी गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन तालिबान ने इस हमले में शामिल होने से इनकार किया था.

हाल ही में काबुल में हुए धमाकों की ज़िम्मेदारी या तो तालिबान ने ली है या चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने.

काबुल में हुए इस धमाके के विरोध में कई प्रदर्शन हुए थे जिस पर पुलिस की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

आत्मघाती हमलावरों ने इन लोगों के जनाज़ों के दौरान फिर धमाके किए थे, इनमें सात लोग मारे गए थे और सौ लोग घायल हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Blast in Shia mosque of Kabul, at least three killed.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X