क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाजी और आईएसआईएस की तुलना कर फंसे ऑस्‍ट्रेलियाई पीएम एबॉट

Google Oneindia News

सिडनी। ऑस्‍ट्र‍ेलिया के पीएम टोनी एबॉट ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद देशभर में उनकी आलोचना शुरू हो गई है। पीएम टोनी एबॉट ने यहूदी समूहों की आलोचना की है। उन्‍होंने कहा है कि इराक और सीरिया में आईएसआईएस के आतंकी नाजियों से भी बुरे हैं क्योंकि वे ‘अपने पापों की शेखी भी बघारते हैं।

tony-abbott1 (1)

अमेरिका ने ऑस्‍ट्रेलिया से रिक्‍वेस्‍ट की है कि ऑस्‍ट्रेलिया इराक और सीरिया में हवाई हमलों को तेज करे। इस रिक्‍वेस्‍ट पर विचार के बीच ही एबॉट ने आईएसआईएस की कार्रवाई को एक ‘वर्णन न किया जा सकने वाला अपराध' और ‘मध्ययुगीन बर्बरता' बताया।

एबॉट ने सिडनी के एक कमर्शियल रेडियो स्टेशन ‘2जीबी' को बताया कि मेरा मतलब है कि नाजी उतने भयानक बुरे नहीं थे, क्योंकि कम से कम उनमें इतनी शर्म तो थी कि वे इसे छिपाने की कोशिश करते थे। ये लोग तो अपने पापों की शेखी बघारते हैं।

उन्‍होंने कहा जिस तरह से मध्ययुगीन खूंखार लोगों ने बर्बरता का कृत्य किया, यह उससे भी बुरा है - क्योंकि वे सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए बड़ी ढिठाई से इसे प्रसारित करते हैं।

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई ज्यूरी की कार्यकारी परिषद के प्रमुख रॉबर्ट गूट ने उनके बयानों को ‘विवेकहीन और दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए इसकी आलोचना की।

गूट ने एक बयान में कहा कि आईएस का अपराध भयानक है, लेकिन इसकी तुलना सामूहिक हत्या के मकसद से लाखों लोगों को मौत के घाट उतारने की सुनियोजित घेराबंदी से नहीं की जानी चाहिए।

Comments
English summary
Australian PM Tony Abbott compares Nazis and ISIS. Abbott is now being criticised by many people in Australia for his strange comparison.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X