क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनन्या बनीं US की नेशनल स्पेलिंग बी विनर, जीते 26 लाख रुपए

Google Oneindia News

नई द‍िल्‍ली। अनन्‍या विनय का नाम इससे पहले कभी नहीं सुना होगा। हम बताते हैं क‍ि यह क्‍यों पॉपुलर हुई हैं। दरअसल वॉशिंगटन के गेलॉर्ड नेशनल रिजॉर्ट एंड कन्‍वेंशन सेंटर में 90वीं स्‍पेलिंग बी कॉम्प्टिीशन का आयोजन हुआ। जिसमें अनन्‍या ने कॉम्पिटीशन का फाइनल राउंड जीत ल‍िया है। उन्‍होंने कॉन्सोनैंट्स (व्यंजन) और वॉवेल्स (स्वर) पर बेस्ड इस कॉम्पिटीशन को अनन्या ने 12 घंटे के बाद एक रिस्की लाइफलाइन लेकर जीता। उन्‍होंने इस प्रतियोगिताा में MAROCAIN वर्ड की सही स्‍पेलि‍ंंग बताई है। यह एक स‍िल्‍क से बनने वाला fabric है। इसके ल‍िए उन्‍हें ट्रॉफी के साथ 26 लाख रुपए (40 हजार डॉलर) कैश प्राइज मिला है।

अनन्या बनीं US की नेशनल स्पेलिंग बी विनर,

दरअसल इस कॉम्पिटीशन में एक समय में कई सारी स्‍पेलिंग्‍स पूछी गईं। हालांकि इस दौरान वह थोड़ी इमोशन और नर्वस जरूर हो गई। लेकिन बाद में उन्‍होंने कहा बाद में उन्होंने कहा, "मेरा सपना सच हो गया।" मैं बहुत खुश हूं। फाइनल में उनके अपोजिट एडमॉन्‍ड के 14 साल के रोहन राजीव थे।

- 2013 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इस कॉम्पिटीशन में कोई सिंगल चैम्पियन बना हो। अनन्या ने पिछले साल भी इसमें हिस्सा लिया था, लेकिन तब वे टॉप 50 में जगह नहीं बना पाई थीं। कई बच्‍चे तो गफलत में ही बने रहे क‍ि किस वर्ड की स्‍पेलिंग क्‍या होगी। ये वर्ड्स Corriedale, toreutics, cleidoic और panettone थे। हालांकि catafalque, outarde और chryselephantine की स्पेलिंग बच्चों ने सही बताई।

- अनन्या 13वीं भारतीय अमेरिकन हैं, जिन्होंने बी खिताब जीता है। इसी के साथ अनन्या का नाम उन 22 विजेताओं में शामिल हो गया है, जिन्होंने स्पेलिंग बी कॉम्पिटीशन में भारत के लिए हिस्ट्री रची है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नूपुर लता हैं, जिन्होंने 1999 में यह कॉम्पिटीशन जीता था।

- इस प्रतियोगिता में अमेरिका के 50 स्टेट से 6 से 15 साल के 11 लाख से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। जमैका और जापान के भी बच्चे भी इसमें शामिल हुए थे। कई वर्डस की स्‍पेलिंग बच्‍चे नहीं बता पाए।

Comments
English summary
ananya wins B spelling competition at international level
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X