क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्‍कॉर्पीन पनडुब्‍बी का सीक्रेट डाटा लीक, ऑस्‍ट्रेलियन पीएम ने किया इंकार

Google Oneindia News

सिडनी। भारत और इंडियन नेवी के लिए बुरी खबर है और वह यह है कि फ्रांस के डिफेंस कांट्रैक्‍टर डीसीएनएस की स्‍कॉर्पीन पनडुब्‍बी तगड़े डाटा लीक का शिकार हो गई हैं। भारत के अलावा मलेशिया, और चिली के लिए यह डाटा लीक खतरनाक हो सकता है। ऑस्‍ट्रेलिया के न्‍यूजपेपर ने बुधवार को इस डाटा लीक के बाबत जानकारी दी।

INS-Kalvari-scorpene-submarines.jpg

पढ़ें-देश की समुद्री सीमा की रक्षा करेगी स्‍पेशल मैरीटाइम फोर्सपढ़ें-देश की समुद्री सीमा की रक्षा करेगी स्‍पेशल मैरीटाइम फोर्स

22,400 पेज हुए लीक

ऑस्‍ट्रेलियन डेली के मुताबिक करीब 22,400 पेज लीक हुए हैं और इन सारे पेजों में स्‍कॉर्पीन क्‍लास पनडुब्‍बी की कॉम्‍बेट क्षमता की सारी डिटेल्‍स मौजूद हैं।

डीसीएनएस इन पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है जिसके कई वर्जन इंडियन नेवी, मलेशिया और चिली की नेवी को प्रयोग करने हैं। ब्राजील भी इस पनडुब्‍बी को वर्ष 2018 से डेप्‍लॉय करने वाला है।

पढ़ें-दुश्‍मनों के होश उड़ाने को तैयार है आईएनएस अरिहंतपढ़ें-दुश्‍मनों के होश उड़ाने को तैयार है आईएनएस अरिहंत

ऑस्‍ट्रेलियन पीएम ने नहीं दी तवज्‍जो

ऑस्‍ट्रेलिया ने डीसीएनएस को करीब 38 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ सबमरींस का कॉट्रेक्‍ट अप्रैल में दिया था और अगले वर्ष से इनका निर्माण शुरू होने वाला था।

हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्‍कम टर्नबुल ने इस पूरे प्रकरण को ज्‍यादा तवज्‍जो ही नहीं दी है। कैनबरा में उन्‍होंने मीडिया से कहा कि जो पनडुब्‍बी फ्रेंच कंपनी के साथ मिलकर तैयार होंगी वह बाराकुडा हैं न कि स्‍कॉर्पीन।

रक्षा मंत्री पार्रिकर ने बताया हैंकिंग

रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस हैकिंग करार दिया है और कहा है कि सारी जानकारी हैक नहीं हुई है। उन्‍होंने इंडियन नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा सेे कहा है कि वह इस बात का पता लगाएंं कि क्‍या-क्‍या जानकारी लीक हुई है। भारत ने इस पूरे प्रकरण की जांंच कराने की बात कही है।

पढ़ें-दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ाने वाली आईएनएस विराट बनेंगी टूरिज्‍म सेंटरपढ़ें-दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ाने वाली आईएनएस विराट बनेंगी टूरिज्‍म सेंटर

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की सबमरींस अलग

उन्‍होंने यह भी बताया कि कंपनी बिल्‍कुल अलग तरह की स्‍कॉर्पीन पनडुब्‍बी भारत के लिए निर्मित करने वाला है। यह स्‍कॉर्पियन सबमरींस ऑस्‍ट्रेलियन नेवी में प्रयुक्‍त हो रहीं सबमरींस से पूरी तरह अलग हैं।

उन्‍होंने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया रक्षा से जुड़ी हर जानकारी को काफी सुरक्षित रखता है, फिर चाहे वह किसी देश के साथ किसी डील से जुड़ीं हों या फिर खुद ऑस्‍ट्रेलिया की सेनाओं से जुड़ी हों।

भारत में तैयार हो रही पहली स्‍कॉर्पीन

पहली स्‍कॉर्पीन क्‍लास सबमरीन भारत में तैयार हो रही है और यह आईएनएस कलवारी के नाम से जानी जाएगी। मई 2016 यानी इसी वर्ष इसका सी ट्रायल शुरू हुआ है। इसे जल्‍द ही इंडियन नेवी में कमीशन किया जाना है। लेकिन उससे पहले यह खबर आना वाकई काफी चिंंताजनक बात है।

Comments
English summary
Alert for India as secret data on combat capability Scorpene submarines leaked.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X