क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिलिए एक बोल्‍ड एंड ब्यूटीफुल क्‍वीन से, जिसने आईएसआईएस पर रखी है बेबाक राय

Google Oneindia News

अम्‍मान। अक्‍सर जब कभी आप राजा या रानी के किस्‍से सुनते होंगे तो आपके दिमाग में एक अलग ही दुनिया की तस्‍वीर बनने लगती होगी। जॉर्डन इस समय अमेरिका के साथ आईएसआईएस के खिलाफ हो रहे हमलों में शामिल है। जब यहां की रानी के बारे में जब आप जानेंगे तो शायद एक अलग हकीकत से रूबरू होंगे।

पढ़ें-पायलट को जलाने से पहले ट्विटर पर आईएसआर्इएस ने मांगे थे सुझाव

क्‍वीन रानिया ऑफ जॉर्डन, खूबसूरती और बुद्धिमता के कुछ खास उदाहरणों में से ही एक हैं। रानिया -अल-अब्‍दुल्‍ला उनका पूरा नाम है और वह आईएसआईएस से लेकर इस्‍लाम में महिलाओं के लिए मौजूद कड़े नियमों पर बड़ी ही बेबाक राय रखती हैं।

पढें-जॉर्डन के सुल्तान से मिले पीएम मोदी तो आईएसआईएस पर क्या कहा

क्‍वीन रानिया अरब देशों की सबसे प्रभावशाली महिला हैं और न सिर्फ अरब बल्कि यूरोप के देश भी उनकी खूबसूरती और इंटेलीजेंस का लोहा मानते हैं। उनके माता-पिता फिलिस्‍तीन मूल के हैं और उन्‍होंने इजिप्‍ट की राजधानी काइरो से अपनी पढ़ाई की।

आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और जानिए इस रानी की कुछ खास बातें।

क्‍या है आईएसआईएस पर राय

क्‍या है आईएसआईएस पर राय

जिस समय आईएसआईएस ने सीरिया के पल्‍माइरा में एक मंदिर नष्‍ट कर दिया था उस समय क्‍वीन रानिया ने आईएसआईएस को समाज और दुनिया के खिलाफ बताया था।

मुसलमान छेड़ें आईएसआईएस के खिलाफ जंग

मुसलमान छेड़ें आईएसआईएस के खिलाफ जंग

क्‍वीन रानिया ने उस समय कहा था कि मुसलमानों आईएसआईएस के खिलाफ एक जंग छेड़ देनी होगी। उनका मानना था कि आईएसआईएस का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।

हिजाब पर क्‍वीन की राय

हिजाब पर क्‍वीन की राय

क्‍वीन रानिया ने वर्ष 2008 में एक इंटरव्‍यू में हिजाब को महिलाओं की व्‍यक्तिगत पसंद बताया था। उन्‍होंने यह भी कहा था कि आज की आधुनिक इस्‍लामिक महिलाओं को यह छूट देनी होगी कि उन्‍हें क्‍या पहनना है और क्‍या नहीं।

वर्जिनिटी और एडल्‍ट्री पर

वर्जिनिटी और एडल्‍ट्री पर

क्‍वीन रानिया इस बात के सख्‍त खिलाफ हैं कि अगर किसी लड़की ने एडल्‍ट्री जैसा क्राइम किया है या फिर उसकी वर्जिनिटी खत्‍म हो गई है तो ऑनर किलिंग के नाम पर उसे मार दिया जाए।

डॉक्‍टर की बेटी और राजा की रानी

डॉक्‍टर की बेटी और राजा की रानी

क्‍वीन रानिया के पिता कुवैत में एक डॉक्‍टर थे और उनका जन्‍म भी कुवैत में ही हुआ। फिर वर्ष 1993 में उनकी शादी हो गई।

दिलचस्‍प थी राजा से मुलाकात

दिलचस्‍प थी राजा से मुलाकात

वर्ष 1993 में क्‍वीन रानिया की मुलाकात एक डिनर पर उस समय जॉर्डन के राजकुमार अब्‍दुल्‍ला बिन-अल हुसैन से हुई। सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही शादी का फैसला हुआ और छह माह में दोनों की शादी हो गई।

चार बच्‍चों की मां

चार बच्‍चों की मां

क्‍वीन रानिया आज चार बच्‍चों की मां हैं। उनका बड़ा बेटा 20 वर्ष जॉर्डन के राजकुमार प्रिंस हुसैन, राजकुमारी इमान, राजकुमार सलमा और राजकुमार हाशिम उनकी संताने हैं।

एप्‍पल और सिटी बैंक के साथ किया काम

एप्‍पल और सिटी बैंक के साथ किया काम

काइरो में अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद और जॉर्डन की महारानी बनने से पहले क्‍वीन रानिया सिटी बैंक के मार्केटिंग डिपार्टमेंट थी और फिर अम्‍मान में एप्‍पल कंप्‍यूटर के साथ भी कुछ दिनों तक जॉब की।

1999 में मिला था रानी का दर्जा

1999 में मिला था रानी का दर्जा

अब्‍दुल्‍ला बिन अल-हुसैन और उनकी पत्‍नी क्‍वीन रानिया को वर्ष 1999 में राजगद्दी के साथ ही किंग और क्‍वीन का दर्जा मिला था।

सोशल मीडिया पर एक्टिव

सोशल मीडिया पर एक्टिव

क्‍वीन रानिया आज फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम जैसी वेबसाइट्स पर सबसे ज्‍यादा सक्रिय हैं।

गरीबी और शिक्षा के लिए काम

गरीबी और शिक्षा के लिए काम

क्‍वीन रानिया आज दुनिया के कई देशों के साथ मिलकर गरीबी हटाने और शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के काम कर रही हैं।

लड़कियों की शिक्षा की समर्थक

लड़कियों की शिक्षा की समर्थक

क्‍वीन रानिया को इस्‍लाम देशों में रहने वाली लड़कियों की उच्‍च शिक्षा का समर्थक माना जाता है।

बेहद फैशनेबल

बेहद फैशनेबल

दिमाग के साथ ही साथ वह खूबसूरती में भी एक मिसाल हैं। उन्‍हें वर्ष 2011 में हार्पर मैगजीन ने दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला करार दिया था।

Comments
English summary
Queen Rania of Jordan thinks Muslims should take a strong stand against ISIS. She also hates killing female for losing virginity or on the name of adultery. She is among few most beautiful women of the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X