क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक के एक एक्‍शन पर अमेरिका को लगी मिर्ची

Google Oneindia News

मॉस्‍को। मई में जब से यूक्रेन संकट की शुरुआत हुई है तब से ही यूरोपियन देशों के साथ ही साथ अमेरिका भी रूस और इसके राष्‍ट्रति ब्‍लादीमिर पुतिन का सबसे बड़ा विरोधी बन गया है। वहीं अब दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट और अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने जो किया है, उसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के सिर का दर्द बढ़ सकता है।

Russia-FB-page-block

फेसबुक ने उन रशियन फेसबुक यूजर्स के लिए उस पेज को ब्‍लॉक कर दिया है जो राष्‍ट्रपति पुतिन की आलोचना करने वाले ब्‍लॉगर एलेक्‍सी नैवेलिनी का समर्थन करने वाले थे।

पेज से रूस में बढ़ सकता था तनाव!

माना जा रहा है कि फेसबुक की ओर से यह कदम सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को किसी पॉलिटिकल मूवमेंट के लिए प्‍लेटफॉर्म मुहैया कराने से बचाने के लिए उठाया गया है। अगर आपको याद हो तो वर्ष 2011 में अरब क्रांति के समय फेसबुक ने एक बड़ा रोल अदा किया था। अब रूस में भी फेसबुक का प्रयोग उसी अंदाज में जानकारियां साझा करने के लिए हो रहा था।

शनिवार को रूस के इंटरनेट नियामक की ओर से एक अनुरोध फेसबुक को भेजा गया था जिसमें मांग की गई थी कि कंपनी उस पेज का एक्‍सेस ब्‍लॉक कर दे जो नैवालिनी के समर्थन में चलाए जा रहा है। नैवालिनी रूस में राष्‍ट्रपति पुतिन के सबसे घोर आलोचक के तौर पर जाने जाते हैं।

रूस में इंटरनेट सेंसरशिप

इस पेज को शुक्रवार को उस समय शुरू किया गया था जिसमें रूस के अभियोजकों की ओर से मांग की गई थी कि नैवालिनी पर क्रिमिनल केस दर्ज कर उन्‍हें 10 वर्षों के लिए जेल भेज दिया जाए।

सिर्फ कुछ ही घंटों के अंदर इस पेज को हजारों लोगों ने लाइक कर डाला था। जिन लोगों ने इस पेज को लाइक किया था उन सभी ने शनिवार को एक मीटिंग में शिरकत करने की अपील की थी। बताया जा रहा है कि यह संख्‍या करीब 12,300 थी।

फेसबुक के प्रवक्‍ता का कहना है कि कंपनी की ओर से इस पूरे मसले की जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन वहीं एक पेज को ब्‍लॉक करने के बाद शनिवार को इसी तरह के कई पेज सेट अप कर डाले गए थे। रविवार तक मॉस्‍को में लोगों को इन पेजों का एक्‍सेस मिल रहा था।

रूस में फरवरी में जो नियम आया है उसके मुताबिक रूस के इंटरनेट नियामक के पास यह अधिकार है कि वह उन पेजों को ब्‍लॉक कर सके जिनमें सरकार विरोधी प्रदर्शनों की मांग कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही हो।

Comments
English summary
Facebook blocks Russian users who were supporting President Putin's critic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X