क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक भूत से डरे ब्राजील के राष्‍ट्रपति मिशेल टेमेर, छोड़ा अपना आधिकारिक निवास

ब्राजील के वीकली न्‍यूजपेपर के अनुसार भूत के डर से राष्ट्रपति ने मिशेल टेमेर ने राजधानी ब्रासीलिया स्थित आधिकारिक निवास एल्वोरेडा पैलेस छोड़ा।

Google Oneindia News

ब्रासीलिया। अभी तक दुनिया भर में अमेरिकी राष्‍ट्रपति के आधिकारिक निवास व्‍हाइट हाउस में लिंकन का भूत होने की बातें होती रहती थीं। लेकिन अब ब्राजील के राष्‍ट्रपति के आधिकारिक निवास में भी भूत होने की खबरें हैं। यह बात खुद ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने कही है। ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर की मानें तो राजधानी ब्रासीलिया स्थित बुरी आत्माओं और भूतों की वजह से अपने आधिकारिक घर को छोड़ना पड़ा है।

राष्‍ट्रपति को नहीं आती नींद और लगता है डर

ब्राजील के वीकली न्यूजपेपर के मुताबिक 76 वर्षीय राष्ट्रपति टेमेर ने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है और अब वह अपनी पत्नी और सात वर्ष के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं। ब्राजील का राष्ट्रपति आवास को ब्राजील के आर्किटेक्‍ ऑस्कर नाइमेयर ने डिजाइन किया था और यह घर कई लोगों का सपना है। इसमें एक बड़ा सा स्विमिंग पूल है, चर्च, मेडिकल सेंटर, फुटबॉल फील्‍ड के अलावा एक बड़ा सा बगीचा भी है। ब्राजील की मीडिया के मुताबिक टेमर ने कहा कि उन्हें यहां कुछ अजीब सा लगता है, वह यहां पर सो नहीं पाते हैं और उन्‍हें यहां से एनर्जी नहीं मिलती है। मीडिया के अनुसार उन्होंने इसके लिए किसी पादरी को भी बुलाया था।

व्‍हाइट हाउस में भी है भूत

व्‍हाइट हाउस के बारे में कहते हैं कि यहां पर आज भी पूर्व राष्‍ट्रपति अब्राहम लिंकन का भूत रहता है। लिंकन की मौत प्राकृतिक नहीं थी और उनकी गोली मारकर हत्‍या की गई थी। लिंकन के भूत का जिक्र सबसे पहले एक फोटोग्राफ में मिलता है। लिंकन की पत्‍नी मैरी टॉड लिंकन ने जब एक फोटो खिंचवाईं तो उस फोटो में उनके कंधे पर हाथ रखे हुए भूत को देखा जा सकता है। इसके अलावा कई पूर्व राष्‍ट्रपतियों ने भी लिंकन के बेडरूम से कभी चलने तो कभी बात करने की आवाजें आने की बात कही है। पूर्व राष्‍ट्रपति एलेनॉर रूजवेल्‍ट की मानें तो उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस में पूरे दिन लिंकन की मौजूदगी महसूस की थी। लिंकन के भूत की बात सिर्फ कुछ ही लोगों को पता रहती अगर ब्रिटेन के पूर्व पीएम विंस्‍टन चर्चिल व्‍हाइट हाउस में न रुकते। चर्चिल ने कहा था कि जिस कमरे में वह रुके थे वहां पर एक कोने में आग जल रही थी। लिंकन ठीक उसी जगह पर खड़े थे। चर्चिल ने तो यहां तक कहा था कि उन्‍होंने लिंकन को मुस्‍कुराते हुए देखा था और फिर थोड़ी देर बाद वह गायब हो गए थे।

Comments
English summary
Brazilian President Michel Temer has said bad vibes and ghosts derived him from his official residence in capital Brasilia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X