क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में अजीब हादसा पटरी से उतरी ट्रेन और नदी में गिरे एरोप्‍लेन

Google Oneindia News

वाशिंगटन। जरा सोचिए किसी ट्रेन के पटरी से उतरने और एरोप्‍लेन के नदी में गिरने का क्‍या कनेक्‍शन हो सकता है। जनाब आपके माथे पर सोचते-सोचते शायद बल पड़ जाएंगे लेकिन ऐसा ही एक वाकया पिछले दिनों पेश आया। नहीं, नहीं यह भारत में हुआ हादसा नहीं है बल्कि दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में घटी एक घटना है।

दरअसल शनिवार की सुबह अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के रेंटॉन जाने वाली एक मालगाड़ी यहां के मोंटाना शहर से गुजर रही थी। इस मालगाड़ी पर बोइंग के कुछ हिस्‍से लदे हुए थे।

अचानक ही यह ट्रेन पटरी से उतर गई जिसकी वजह से बोइंग के यह हिस्‍से यहां पर बहने वाली क्‍लार्क फोर्क नदी में जा गिरी।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए इस अजब-गजब एक्‍सीडेंट से जुड़ी कुछ अजब-गजब तस्‍वीरें।

बोइंग 737, 777 और 747

बोइंग 737, 777 और 747

इस मालगाड़ी पर बोइंग 737, 777 और 747 एयरक्राफ्ट्स के कुछ हिस्‍से थे और जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरी यह हिस्‍से ट्रेन से अलग काफी गहराई में जा गिरे।

शुरू हुई जांच

शुरू हुई जांच

मोंटाना रेल लिंक की प्रवक्‍ता लिंडा फ्रॉस्‍ट ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि यह ट्रेन अल्‍बटॉर्न से करीब 10 मील की दूरी पर डिरेल हुई है। फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

लीक नहीं हुआ एल्‍कोहल

लीक नहीं हुआ एल्‍कोहल

लिंडा की दी हुई जानकारी पर अगर यकीन करें तो मालगाड़ी के 13 डिब्‍बे जिन पर यह हिस्‍से लदे हुए थे, वह सोयाबीन और डेंचर्ड एल्‍कोहल के साथ थे। छह डिब्‍बे पूरी तरह से खाली थे। लिंडा के मुताबिक भगवान का शुक्र है कि एल्‍कोहल लीक नहीं हुआ। अगर एल्‍कोहल लीक होता तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था।

पानी से निकाले जा रहे एयरक्राफ्ट्स के हिस्‍से

पानी से निकाले जा रहे एयरक्राफ्ट्स के हिस्‍से

लिंडा ने बताया कि एक 19 लोगों के एक क्रू को दुर्घटनास्‍थल पर भेज दिया गया है और पानी में डूबे एयरक्राफ्ट्स के हिस्‍सों को निकाले जाने का काम तेजी से चल रहा है।

पानी से निकाले जा रहे एयरक्राफ्ट्स के हिस्‍से

पानी से निकाले जा रहे एयरक्राफ्ट्स के हिस्‍से

लिंडा ने बताया कि एक 19 लोगों के एक क्रू को दुर्घटनास्‍थल पर भेज दिया गया है और पानी में डूबे एयरक्राफ्ट्स के हिस्‍सों को निकाले जाने का काम तेजी से चल रहा है।

ट्रैक की मरम्‍मत

ट्रैक की मरम्‍मत

लिंडा के मुताबिक ट्रैक की मरम्‍मत का काम काफी तेजी से किया गया। इसकी वजह से कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया। रविवार देर शाम तक इस रूट की मरम्‍मत करके इसे फिर से खोल दिया गया था।

Comments
English summary
A freight train derails in Montana river and Boeing fuselages fall into river in US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X