मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ठाणे के ठग ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट की थी 2.5 करोड़ की कार, दुबई में है बिजनेस

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

ठाणे। फर्जी काल सेंटर के जरिए महाराष्ट्र स्थित ठाणे में अमेरिकियों से करोड़ों की ठगी करने वाला 23 साल का सागर ठक्कर उर्फ शैगी बेहद अय्याश जिन्दगी जीता था।

thane-mumbai

ठाणे पुलिस ने जानकारी दी है कि शैगी ने 21 साल की गर्लफ्रेंड को उसके जन्मदिन पर ढाई करोड़ रुपए की ऑडी आर8 गिफ्ट की थी।

सरकार के नए नियम से चैट करना नहीं रहेगा पर्सनल, जानिए कैसेसरकार के नए नियम से चैट करना नहीं रहेगा पर्सनल, जानिए कैसे

अधिकारियों के मुताबिक शैगी के पास खुद कई ढेर सारी कारें हैं। उसने अपनी पहली कार गुजरात के अहमदाबाद में खरीदी थी।

अभी नहीं मिला गर्लफ्रेंड का कोई सुराग

बताया गया कि उन्हें शैगी की गर्लफ्रेंड के ठौर ठिकाने के बारे में अभी कोई सुराग नहीं मिला है। वो उसकी तलाश कार की रिकवरी करने के लिए कर रहे हैं।

हैदराबाद की आईटी कंपनियों पर पाकिस्तानी हैकर्स ने किया साइबर स्ट्राइकहैदराबाद की आईटी कंपनियों पर पाकिस्तानी हैकर्स ने किया साइबर स्ट्राइक

thane-mumbai-audi-r8

ये है वो कार जिसे शैगी ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया था

पुलिस के मुताबिक उसके कुछ स्कूली दोस्तों को इस मामले की जानकारी के लिए गिरफ्तार किया गया था। उनके अनुसार शैगी ने उनसे इस गिफ्ट के बारे में अक्सर बात किया करता था।

एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद जाने के बाद शैगी अपनी बहन रीमा के साथ रहता था और कुछ करता नहीं था।

उसने अमेरिका में बैठे मास्टरमाइंड से संपर्क में आने के बाद यह स्कैम शुरू किया। उसी ने शैगी को महत्वपूर्ण डेटा उपलब्ध कराए।

दुबई में है व्यवसाय!

चीन के साथ-साथ दिल्‍ली के कारोबारियों के लिए मुसीबत लेकर आएगी दिवालीचीन के साथ-साथ दिल्‍ली के कारोबारियों के लिए मुसीबत लेकर आएगी दिवाली

सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि शैगी का दुबई में बड़ा व्यवसाय भी है। जिसे उसने जबरन वसूली रैकेट के हुई आय से खड़ा किया है।

वहीं इस मामले की जांच करने के लिए अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) के अधिकारी भी ठाणे आएंगे।

ठाणे के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि हम उनके साथ समन्वय बना कर काम कर रहें हैं और उन्हें हर संभव जानकारी दे रहे हैं। साथ ही उनकी मदद कर रहे हैं ताकि जांच में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके।

ये है मामला

बता दें कि ठाणे में मीरा रोड स्थित हरिओम आईटी पार्क में यूनिवर्सल आउटसोर्सिंग सर्विसेज कॉल सेंटर से ठगी का यह धंधा चलाया जा रहा था।

मध्य प्रदेश: 40 लोगों को ले जा रही बस नाले में गिरी, 6 की मौत, 10 से ज्यादा घायलमध्य प्रदेश: 40 लोगों को ले जा रही बस नाले में गिरी, 6 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

जिस बिल्डिंग पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा उसमें नौ मंजिलें हैं जिनमें से सात में कॉल सेंटर चल रहे थे।

यूएस के इंटरनल रेवेन्यू सर्विसेज के फर्जी अधिकारी बनकर कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिकियों को फोन लगाते थे और उन पर टैक्स बकाया होने की बात कहकर पहले डराते थे।

अमेरिकियों से वे कहते थे कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और तीन महीने जेल की सजा दी जाएगी।

इसके अलावा वो अमेरिकियों को नौकरी से हटाए जाने समेत कई तरह की धमकियां देकर खौफजदा कर देते थे।

Comments
English summary
Ahmedabad-based mastermind of the Thane tele scam, Sagar Thakkar lives lavish life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X