क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के यार ओबामा के देश में पुलिस की बेरहमी, अंग्रेजी ना आने पर गुजराती को बुरी तरह पीटा

Google Oneindia News

मैडिसन। इन दिनों भारत और अमेरिका की दोस्‍ती के चर्चे हर मुल्‍क में हो रहे हैं लेकिन अमेरिका की पुलिस ने एक भारतीय के साथ जो घिनौना काम किया है वो किसी हद तक जायज नहीं है। जी हां गुजरात के रहने वाले 57 वर्षीय सुरेशभाई पटेल को अमेरिकी पुलिस ने इस कदर पीट दिया कि उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्‍हें लकवा मार गया है। सुरेशभाई का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्‍हें अंग्रेजी नहीं आती थी।

57-Year-Old Indian brutally assaulted by American police

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक सुरेशभाई पटेल दो हफ्ते पहले ही अपने बेटे चिराग के पास अमेरिका गए थे। हर रोज की तरह वो सुबह टहलने निकले थे कि वहां की पुलिस अचानक आ गई। पुलिस ने सुरेशभाई को रोका और उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन वो अंग्रेजी में ज्यादा बात नहीं कर पाए। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने सुरेशभाई की तलाशी लेने की कोशिश की लेकिन उसने अपने हाथ अपनी जेब में डाल लिए और वह पीछे की ओर हट गए।

उसके बाद पुलिस ने सुरेश भाई को जमीन पर लिटा कर बुरी तरह पीटा जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और गले की हड्डी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्‍क की पुलिस ने इस मामले में जिस संवेदनाहीनता से जवाब दिया है वो नफरत पैदा करने वाली है। पुलिस का कहना है कि उसे फोन कॉल आई थी जिसमें एक संदेहास्पद व्यक्ति के सड़क पर घूमने और गैरेज में ताक झांक करने के बारे में बताया गया था। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।

हालांकि मामले में दोषी अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच के नाम पर खानापूर्ति की कवायद भी शुरू हो गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर इस बाबत लिखा है कि दूतावास मामले में सभी जरूरी सहायता दे रहा है, वहीं मेडिसन में पुलिस और प्रमुखों से भी लगातार बातचीत की जा रही है।

Comments
English summary
Sureshbhai Patel was walking on the footpath outside his son's home in Madison, Alabama, America when patrol cops accosted him because someone called the police to report a suspicious character in the neighbourhood.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X