क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बढ़ रहा है खतरा, ISIS के कब्जे में है इराक के 2,500 रासायनिक हथियार!

Google Oneindia News

बगदाद। सीरिया के सीमावर्ती इलाके में आईएसआईएस के संघर्ष को देखते हुए लगता है कि इसे पीछे हटाना या खत्म करना इतना भी आसान नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बयान दिया है कि आईएस के खिलाफ लंबी चलेगी, जिसमें कभी हो सकता है कि हार का सामना भी करना पड़े। वहीं, उन्होंने यह भी माना कि आईएसआईएस, अलकायदा समेत सभी आंतकी संगठनों से कहीं ज्यादा मजबूत है।

isis

आर्ईएस अपनी तमाम बर्बरतापूर्ण हरकतों से लोगों के दिल में खौफ पैदा कर चुके हैं। आज इराक और सीरिया ही नहीं बल्कि विश्व के कई देश आईएस से खौफज़दा हैं। अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमले भी उन्हें अब तक पीछे ढ़केलने में सफल नहीं हो पाए। लेकिन अब सभी देशों को सुन्नियों के इस आतंकी संगठन से डरने की एक और मजबूत वजह मिल गई है।

2,500 रॉकेट और कैमिकल हथियारों पर कब्जा

इराक सरकार के अनुसार, आईएस ने इराक के 2,500 रॉकेट और कैमिकल हथियारों पर कब्जा जमा लिया है। यह कैमिकल फेक्ट्ररी बगदाद के निकट था, जिस पर आतंकियों ने कुछ महीनों पहले कब्जा कर लिया था। इराक ने संयुक्त राष्ट्र को इस संदर्भ में एक खत भी लिखा है।

कई देशों के लिए हो सकता है खतरनाक

बगदाद से 60 मील दूर, मुथ्थना क्षेत्र में बना यह कैमिकल फैक्टरी 1991 में खाड़ी युद्ध के दौरान एक बार अमेरिका का निशाना बना था। लेकिन यहां रखी युद्ध साम्रगी एवं हजारों रसायनिक हथियार सुरक्षित बच गए थे। उसके बाद से इराक इसकी हिफाजत करता आया था। लेकिन अब यह बर्बर आतंकियों के हाथ में है, जो कि इसका काफी खतरनाक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। गौरतलब है कि, यदि आईएस को इन हथियारों के प्रयोग से संबंधित जानकारी मिल जाती है तो वे इसका काफी खतरनाक प्रयोग कर सकते हैं।

Comments
English summary
ISIS controls a vast compound in Iraq containing 2,500 rusting chemical weapons rockets, according to the Iraqi government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X