क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या यूनाइटेड नेशंस से जुड़े इन 20 तथ्‍यों के बारे में जानते हैं आप?

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। इस समय अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्‍यूयॉर्क में 160 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों का मेला लगना शुरू हो गया है। पांच स्‍थायी सदस्‍यों के अलावा भारत, पाकिस्‍तान, जर्मनी, चीन, नेपाल और कई अहम देशों के प्रमुख संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ की 70वीं महासभा में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को इस महासभा को संबोधित करने वाले हैं। इस महासभा की शुरुआत 15 सितंबर से हो चुकी है और ऐसे में हमने सोचा कि क्‍यों न आपको इस महासभा से जुड़े 20 ऐसे अहम तथ्‍यों से रूबरू करवाएं जो आपकी जानकारी के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

1945 में हुई यूएन की शुरुआत

  • यूनाइटेड नेशंस का मकसद दुनिया में शांति कायम रखना और मानवाधिकारों को प्रोत्‍साहित करना है।
  • इसकी स्‍थापना द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद वर्ष 1945 से हुई।
  • उस समय इसकी शुरुआत 51 देशों के साथ हुई थी।
  • आज 193 देश इस संस्‍था के सदस्‍य हैं।
  • यूएन की पहुंच आज दुनिया के हर कोने में हैं।
  • यूएन को शांति बनाए रखने, युद्ध रोकने और मानवीय सहायता के लिए सराहा जाता है।
  • यूएन अपने चार लक्ष्‍यों के तहत काम करता है।
  • इसका पहला मकसद दुनिया में शांति की स्‍थापना है।
  • दूसरा लक्ष्‍य देशों के साथ मित्रतापूर्ण संबंध स्‍थापित करना है।
  • तीसरा लक्ष्‍य मानवाधिकारों को बढ़ावा देने में देशों की मदद करना।
  • चौथा लक्ष्‍य एक कम्‍यूनिटी के तौर पर काम करना है।

आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक करिए और इस संस्‍था से जुड़े 10 और तथ्‍यों के बारे में जानिए

75 देशों को खाना पहुंचाता है यूएन

75 देशों को खाना पहुंचाता है यूएन

यूनाइटेड नेशंस 75 देशों में रहने वाले 90 मिलियन लोगों को खाना पहुंचाने का काम करता है।

रिफ्यूजीज की मदद

रिफ्यूजीज की मदद

यूएन दुनियाभर में फैले 34 मिलियन रिफ्यूजीज की मदद कर रहा है।

क्‍लाइमेट चेंज के लिए काम करता यूएन

क्‍लाइमेट चेंज के लिए काम करता यूएन

यूनाइटेड नेशंस 140 देशों के साथ मिलकर क्‍लाइमेट चेंज पर काम कर रहा है।

दुनिया के बच्‍चों की रक्षा करता यूएन

दुनिया के बच्‍चों की रक्षा करता यूएन

यूनाइटेड नेशंस दुनिया के 58 प्रतिशत बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन का काम करता है।

पीस कीपिंग मिशन

पीस कीपिंग मिशन

यूएन इस समय अपने चार महाद्वीपवों में 120,000 पीसकीपर्स के साथ दुनिया में शांति कायम रखने का काम कर रहा है।

चुनावों में मदद पहुंचाता यूएन

चुनावों में मदद पहुंचाता यूएन

यूनाइटेड नेशंस 50 देशों में वहां होने वाले चुनावों के समय मदद पहुंचाता है।

मानवाधिकारों की रक्षा

मानवाधिकारों की रक्षा

यूनाइटेड नेशंस 80 संधियों और घोषणाओं के तहत दुनिया में मानवाधिकारों की रक्षा कर रहा है।

गरीबों की मदद

गरीबों की मदद

यूएन इस समय 370 मिलियन गरीब व्‍यक्तियों की मदद कर उन्‍हें उनके लक्ष्‍य तक पहुंचाने की कोशिशों में लगा है।

मानवीय सहायता

मानवीय सहायता

यूएन करीब 12.5 बिलियन डॉलर की मानवीय मदद पहुंचाने का काम करता है।

महिलाओं की सहायता

महिलाओं की सहायता

प्रतिवर्ष 30 मिलियन महिलाओं को मातृत्‍व से जुड़े प्रयासों के तहत यूएन की ओर से मदद पहुंचाई जाती है।

Comments
English summary
Different countries' nation heads have started reaching to New York for participating in 70th General Assembly of United Nations. Here are 20 facts about this institution you should know about.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X