क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहले 100 दिन में ओबामा के मुक़ाबले कहां ठहरते हैं ट्रंप?

बतौर राष्ट्रपति 100 दिन पूरे कर चुके डोनल्ड ट्रंप अमरीका को किस दिशा में ले जा रहे हैं?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

शनिवार को अमरीका में ट्रंप प्रशासन के 100 दिन पूरे हो गए हैं. अपने शुरुआती 100 दिनों में ट्रंप ने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए क्या किया, विरोध और समर्थन के बीच ट्रंप प्रशासन किस दिशा में आगे बढ़ रहा है.

डोनल्ड ट्रंप
Getty Images
डोनल्ड ट्रंप

अमरीका को क्या बनाना चाहते हैं ट्रंप?

डोनल्ड ट्रंप- 100 दिनों के कार्यकाल में कितने वादे पूरे किए?

ग्राफिक्स
BBC
ग्राफिक्स

कार्यकारी आदेश

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कार्यकारी आदेशों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौते को ख़त्म कर दिया था और व्यापार नियमों में ढील दी थी. कार्यकारी आदेशों का इस्तेमाल करने के मामले में वो ओबामा जैसी रफ़्तार से ही चल रहे हैं लेकिन 21 अप्रैल तक वो ओबामा से अधिक कार्यकारी आदेश जारी कर चुके हैं.

ग्राफिक्स
BBC
ग्राफिक्स

अनुमोदन रेटिंग

चुनाव अभियान के दौरान लोकप्रियता के मामले में ट्रंप की रेटिंग कम ही रही थी और उन्होंने कम मत पाकर भी राष्ट्रपति चुनाव 2016 जीत लिया था. वो व्हाइट हाउस में किसी भी नए राष्ट्रपति की सबसे कम लोकप्रियता रेटिंग के साथ दाख़िल हुए थे और उनकी रेटिंग हालिया राष्ट्रपतियों के मुक़ाबले में अब भी कम ही बनी हुई है.

ग्राफिक्स
BBC
ग्राफिक्स

आशंकाएं

ट्रंप के चुनावी वादों में सबसे अहम था ग़ैरक़ानूनी प्रवासियों पर सख़्ती करना और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ट्रंप ऐसा कर पा रहे हैं. अमरीकी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2017 के बाद से मैक्सिको से अमरीका आने के प्रयास करने वालों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सरकार का कहना है कि ये इस बात का संकेत है कि ग़ैर क़ानूनी प्रवासी अमरीका आने से हतोत्साहित हो रहे हैं.

ग्राफिक्स
BBC
ग्राफिक्स

नौकरियां

जब बराक ओबामा 2009 में राष्ट्रपति बने थे तब अमरीका 1930 के बाद की सबसे भीषण मंदी से गुज़र रहा था. ओबामा के शासनकाल के पहले महीने में ही आठ लाख लोगों की नौकरियां चली गईं थीं. अगले कुछ महीनों की गिरावट के बाद उस साल अमरीका के इतिहास में सबसे ज़्यादा नौकरियां बढ़ीं.

ट्रंप के शासनकाल के पहले तीन महीने रोजगार के मामले में स्थिर दिखते हैं लेकिन मार्च के आंकड़े बताते हैं कि नौकरियों के मामले में ट्रंप उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं.

ग्राफिक्स
BBC
ग्राफिक्स

बाज़ार

ट्रंप ने शेयर बाज़ार का हवाला देते हुए कहा है कि व्यापार जगत में ग़ज़ब की सकारात्मकता आई है. ट्रंप प्रशासन के पहले कुछ सप्ताह में डाऊ जोंस, एसएंडपी 500 और नैसडैक सूचकांकों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला. लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के हेल्थकेयर प्लान के नाकाम होने और कर सुधारों के साथ प्रगति की स्पष्ट कमी के कारण मार्च में तीनों सूचकांकों की वृद्धि में कमी आई है.

ग्राफिक्स
BBC
ग्राफिक्स

हेल्थकेयर

ओबामा के सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देने की महत्वाकांक्षी योजना ओबामाकेयर को निरस्त करना और नई योजना से बदलना ट्रंप के चुनाव अभियान का प्रमुख वादा था.

ओबामाकेयर के नाम से चर्चित एसीए एक्ट के पहले से स्वास्थ्य बीमा न पाने वाले बीस लाख अमरीकियों को स्वास्थ्य बीमा देने के बावजूद रिपब्लिकन पार्टी इस क़ानून को ख़त्म करने के लिए उतावली थी.

ओबामाकेयर होर्डिंग
Reuters
ओबामाकेयर होर्डिंग

रिपब्लिकन पार्टी की योजना सामने के आने के बाद बजट फ़ैसलों की समीक्षा करने वाली एक तटस्थ संघीय एजेंसी ने कहा कि ओबामाकेयर को ख़त्म किए जाने से 2026 तक 2 करोड़ 40 लाख अमरीकी अपना स्वास्थ्य बीमा गंवा देंगे.

कांग्रेस में पर्याप्त रिपब्लिकन सीनेटरों का समर्थन न मिलने के बाद ओबामाकेयर को ख़त्म करने की योजना को रद्द कर दिया गया. हालांकि ट्रंप का कहना है कि वो इसकी जगह एक और क़ानून लाने पर काम कर रहे हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
US President Donald Trump has finished his 100 days in White House.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X