क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी चुनावों में सारी सीमाएं पार, ट्रंप, हिलेरी बहस की 10 बातें

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों में सोमवार को डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और रिपलिब्‍कन डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच दूसरी बहस हुई। इस बहस को सुनने के बाद साफ हो गया कि इस बार अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों में पिछली सारी सीमाओं को तोड़ दिया गया है।

us-second-presidential-debate.jpg

महिलाओं से लेकर इस्‍लाम तक की बातें

महिलाओं पर अभद्र टिप्‍पणी हुई, मुसलमानों और इस्‍लाम के बारे में बाते की गईं और यहां तक कि पूर्व राष्‍ट्रपति के संबंधों का भी उछाला गया।

जहां हिलेरी ने ट्रंप के भाषणों को अमेरिका के लिए खतरनाक बताया तो ट्रंप ने बिल क्लिंटन तक के अफेयर्स गिना डाले।

वर्ष 2015 के मध्‍य से अमेरिकी चुनावों के अभियानों ने जोर पकड़ा था और तब से ही चुनाव अभियान विवाद का मुद्दा बने हुए हैं।

एक दूसरे से हाथ मिलाकर जिस बहस की शुरुआत हुई वह एक दूसरे पर व्‍यक्तिगत आरोप-प्रत्‍यारोपों के साथ खत्‍म हुई।

84 मिलियन लोगों ने देखी बहस

एक नजर डालिए 84 मिलियन लोगों की ओर से देखी गई इस डिबेट में कैसे दोनों उम्‍मीदवारों ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस दूसरी बहस को ट्रंप के वर्ष 2005 के एक वी‍डियो ने और गर्म बना डाला था।

  • हिलेरी ने कहा कि हाल ही में आए वीडियो ने ट्रंप की असलियत सबके सामने लाकर रख दी है।
  • बहस के एक दिन पहले ट्रंप ने फेसबुक लाइव के जरिए एक दो नहीं बल्कि चार ऐसी महिलाओं को पेश कर दिया।
  • ये वे महिलाएं थीं जिन्‍होंने हिलेरी के पति और पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए थे।
  • फेसबुक लाइव के बाद बहस में ट्रंप ने पूर्व राष्‍ट्रपति क्लिंटन पर इस डिबेट में रेप के आरोप तक लगाया गया।
  • ट्रंप ने कहा कि मेरे तो सिर्फ शब्‍द हैं जबकि पूर्व राष्‍ट्रपति क्लिंटन ने तो वह सबकुछ करके दिखाया है।
  • हिलेरी ने कहा कि ऐसी गिरी हुई और गंदी मानसिकता वाला व्‍यक्ति राष्‍ट्रपति पद के लायक नहीं।
  • ट्रंप ने हिलेरी के ईमेल लीक का मुद्दा उठाया और कहा कि उन्‍हें इस पर लेकर शर्म आनी चाहिए।
  • ट्रंप ने धमकी दी कि राष्‍ट्रपति बनने के बाद वह ईमेल मुद्दे की जांच करेंगे और हिलेरी को जेल भिजवाएंगे।
  • ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में लोग इस तरह आ रहे हैं कि हमें पता ही नहीं है कि वे कौन हैं, कहां से हैं और हमारे देश को लेकर उनकी क्या भावनाएं हैं।
  • वहीं हिलेरी के मुताबिक अमेरिकी चुनावों में लड़ाई इस्‍लाम के साथ ह‍रगिज नहीं है।
Comments
English summary
10 point of Hillary Clinton and Donald Trump's second presidential debate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X