क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब पूछा गया नरेन्‍द्र मोदी कौन हैं ? तो व‍िदेश्‍ाियों ने द‍िए हैरान कर देने वाले जवाब, आप भी जानिए

Google Oneindia News

नई द‍िल्‍ली। हम सब जानते हैं कि मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं। जैसे-जैसे उनकी सरकार के द‍िन बढ़ते जा रहे हैं उनकी पॉपुलैरिटी भी न‍िरंतर बढ़ ही रही है। 2014 में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से लेकर अब तक उन्‍होंने अपनी ब्रांडिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सोशल मीडिया, व‍िदेशी दौरे में वह आए दि‍न छाए रहते हैं। यह देश के पहले ऐसे नेता है ज‍िनकी ब्रांडिंग जगजाहिर है। लेकिन उनकी व‍ि‍श्‍व स्‍तरीय पहचान जानने के ल‍िए एक यूटयूबर "रिक्‍शावाली" को अजीबो गरीब युक्ति सूझी। वह मोदी क‍ि पॉपुलैरिटी जानने के ल‍िए स्‍पेन के 'इबीसा' द्वीपसमूह पहुंच गईं। देख्‍‍िाए तब क्‍‍‍‍या हुआ ?

पूछा नरेन्‍द्र मोदी कौन हैं तो म‍िले चौंकाने वाले जवाब

वहां के लोगों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाकर पहचानने को कहा। ज्‍यादातर ने पहचाना लेकिन कई तो ऐसे थे जिन्‍होंने चौंकाने वाले जवाब द‍िए।

एक ने तो देदी मोदी को ह‍िदायत तक

खुद को योगा टीचर बताने वाली स्‍पेन की इस महिला ने जब एक स्पेनिस लड़के से मोदी के बारे में पूछा तो यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी ज्यादा पावरफुल हैं। उन्‍होंने बेहद हास्‍यास्‍पद तरह से यह तक उसने अपने हाथों से इशारा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को चाहिए की वह डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका से हटाया जाए।

भई वाह, क्‍या खूब हैं इनके जवाब

- ठीक इसी तरह जब उन्‍होंने एक महिला से पूछा तो उन्‍होंने नरेन्‍द्र मोदी को बराक ओबामा तक की उपाधि दे डाली। कुछ लोग तो ऐसे भी मिले जब उन्‍हें ट्रंप, बराक और मोदी की तस्‍वीर दिखाई तो असमंस में पड़ गए।

- कई लोगों ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर देखते ही कहा, 'वेरी पावरफुल पर्सन'. एक शख्स को तो 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' को नारा भी मालूम था।

- रिक्‍शावाली उनके जवाब को सुनकर तब और अचंभि‍त हो गईं जब एक शख्स ने तो पीएम मोदी की तस्वीर देखकर उन्हें गांधी बता डाला।

सोशल मीडिया सुर्खियां बटोर रहा है यह टॉपिक

मालूम हो कि भारत से स्पेन की दूरी करीब 7,951 किलोमीटर है। वहां के लोगों के बीच नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दर्शाने वाले इस वीडियो को उनके समर्थक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर भी खूब शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो यूट्यब पर 26 मई को शेयर किया गया है।

देखें इनका पूरा वी‍ड‍ियो

Comments
English summary
youtuber asked foreigners who gave surprising ans pm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X