क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

याकुब मेमन को नागपुर में फांसी, मुंबई में हुआ दफन, देश भर में हाई अलर्ट

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के लिए गुरुवार को फांसी पर लटकाए गए याकूब मेमन का शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। लगभग 22 साल बाद मेमन अपने आंगन में लेकिन लाश के रूप में। कुछ घंटों तक याकूब का शव मु्ंबई के माहिम स्थित उसके घर पर रखा गया और फिर बाड़ा कब्रिस्तान ले जाकर उसे दफना दिया गया।

Yakub Memon

आपको बताते चलें कि याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ याकूब मेमन को नागपुर केंद्रीय कारागार में गुरुवार को फांसी दे दी गई। याकूब की दया याचिका सर्वोच्च न्यायालय, बंबई उच्च न्यायालय, महाराष्ट्र के राज्यपाल और राष्ट्रपति द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद गुरुवार को 54वें जन्मदिन पर उसे फांसी दे दी गई। याकूब को गुरुवार सुबह 6.35 बजे फांसी पर लटकाया गया।

पढ़ें: परिवार ने माहिम कब्रिस्तान में चार दिन पहले ही बुक करा दी है याकूब मेमन की क‍ब्र

इसके कुछ देर बाद सुबह 7.01 बजे मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। याकूब की फांसी के बाद उसके भाई सुलेमान ने जेल प्रशासन को एक आवेदन पत्र सौंप शव सौंपे जाने की मांग की थी, ताकि उसका अंतिम संस्कार मुंबई में कर सकें।

जानिए कौन है मुंबई को खून से लथपथ करने वाला याकूब मेमन?जानिए कौन है मुंबई को खून से लथपथ करने वाला याकूब मेमन?

Yakub Memon: Hanged in Nagpur jail

मुंबई पुलिस ने माहिम इलाके में स्थित याकूब के आवास सहित शहर और राज्य के संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया है। गौरतलब है कि वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोट मामले के दोषी ठहराए गए 100 लोगों में से केवल याकूब की फांसी की सजा को सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था। 11 दोषियों को सुनाए गए मृत्युदंड को बाद में आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया गया था।

Yakub Memon: Buried in Mumbai
याकूब को फांसी के बाद दिल्ली में अलर्ट

याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजन भगत ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ही सतर्क है और शहर में अलर्ट जारी है। उन्होंने बताया अतिरिक्त पुलिस बल और सुरक्षा बलों को शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर तैनात किया गया है।

यूपी के कई जिलों में हाई अलर्ट

याकूब मेमन की फांसी के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में हाई अलर्ट है। नेपाल से सटी राज्य की सीमा पर गश्त तेज कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस बाबत सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुंबई बम विस्फोट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के नेपाल सीमा से सटे जिलों बलरामपुर, महराजगंज, गोंडा, बहराइच के साथ ही पीलीभीत में हाई अलर्ट है। इन सभी जगहों पर भारत-नेपाल सीमा सील कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

कश्मीर में प्रदर्शन

कश्मीर में एक निर्दलीय विधायक ने गुरुवार को मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने की निंदा करते हुए कहा कि इससे 'सांप्रदायिक भेदभाव' की बू आती है। निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने कहा, "भारत सरकार और न्यायपालिका ने याकूब को दोषी ठहराने और फांसी देने को लेकर जिस तरह की जल्दबाजी दिखाई, वह एक विशेष समुदाय से संबंधित मामले के निपटारे में सांप्रदायिक भेदभाव को दर्शाता है।" उन्होंने कहा, "ऐसी जल्दबाजी मुसलमानों के जनसंहार से संबंधित किसी भी मामले में देखने को नहीं मिली।"

Comments
English summary
Hours after 1993 Bombay Blast convict Yakub Memon was hanged at the Nagpur Central jail, his body has reached Mumbai where he was buried.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X