क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अबु धाबी जाने से पहले 'दुनिया की सबसे वजनी महिला' से मिलने पहुंचे सिंगर रूपकुमार और सुनाली राठौड़

अबु धाबी जाने से पहले 'दुनिया की सबसे वजनी महिला' से मिलने पहुंचे सिंगर रूपकुमार और सुनाली राठौड़।

Google Oneindia News

मुंबई। भारत इलाज कराने आई दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद के लिए वो पल काफी खुशनुमा हो गया जिस वक्त उनसे मिलने बॉलीवुड गायक रूपकुमार राठौड़ और उनकी पत्नी सुनाली राठौड़ मुंबई के सैफी अस्पताल पहुंचे।

'चिकनगुनिया' के प्रकोप से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें?'चिकनगुनिया' के प्रकोप से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें?

इस बात की जानकारी अस्पताल के सर्जन डॉ. मुजफ्फल लकड़ावाला ने ट्वीट करके दी।

ट्विटर अकाउंट

ट्विटर अकाउंट

इमान से मिलने के बाद गायक पति-पत्नी भी काफी खुश नजर आए, सुनाली राठौड़ ने भी इमान से मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी। मुलाकात के दौरान दोनों ने इमाम के चेहरे पर खुशी लाने की पूरी कोशिश की। दोनों ने इमाम के लिए गाना भी गाया।

इमाम अब अबु धाबी जाने वाली हैं

इमाम अब अबु धाबी जाने वाली हैं

मालूम हो कि इमाम अब अबु धाबी जाने वाली हैं, जहां पर अब उनका इलाज बर्जील अस्पताल में इंडिया के ही अरबपति डॉ. शमशेर वैयलिल करेंगे, जिन्होंने पूरे 1 साल के लिए इमान का इलाज मुफ्त कराने का वादा किया है। आपको बता दें कि इमाम जब भारत आईं थी तो उनका वजन 498 किलो था और अब उनका वजन 177 किलो हो गया है।

 एलिफेंटाइसिस नामक बीमारी से पीड़ित

एलिफेंटाइसिस नामक बीमारी से पीड़ित

इमान अहमद इस समय एलिफेंटाइसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं, ये एक परजीवी संक्रमण है, इस बीमारी में पिंडलियों में काफी सूजन आ जाती है। इमान पिछले 25 सालों से बेड से नहीं उठ पाईं हैं, उनका हिलना-डुलना सब बहुत मुश्किल है।

एलेक्सेंड्रिया में रहती हैं

एलेक्सेंड्रिया में रहती हैं

इमान अहमद अब्दुलाती इजिप्ट के एलेक्सेंड्रिया में रहती हैं, इमान की बहन के मुताबिक पैदा होने के समय उनकी बहन का वजन 5 किलो था।

डॉक्टर मफी लकड़ावाला के संपर्क में

जिंदगी से परेशान इमान अहमद को वापस जीने की तमन्ना तब जागी जब वो इंटरनेट के जरिए मुंबई के डॉक्टर मफी लकड़ावाला के संपर्क में आईं और उन्हें लगा कि मफी लकड़ावाला ही उनकी मदद कर सकते हैं।

इमान की बहन शाइमा ने आरोप लगाया

हालांकि कुछ दिन पहले इमान की बहन शाइमा ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन का सैफी अस्पताल में इलाज ठीक ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है जबकि अस्पताल ने इन सभी आरोपों से इंकार किया था।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Iman Ahmad continues to receive Indian Hospitality to cheer her up today we had @roopkumarsunali @RathodReewa . She was happy to hear them sing said Dr Muffi Lakdawala on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X