क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनाइए ये ''सुपरटिप्‍स'', कभी नहीं कटेगी आपकी चोटी, लड़कियां जरूर पढ़ें

देशभर में चोटियां कट रही है। ठीक उसी तरह जिस प्रकार से कभी बंदर आया था। जैसे कभी गणेश जी ने दूध पिया था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में चोटियां कट रही है। ठीक उसी तरह जिस प्रकार से कभी बंदर आया था। जैसे कभी गणेश जी ने दूध पिया था। महिलाएं परेशान हैं, कुछ तो डरी भी हुई हैं, किसी ने जूड़ा बनाना शुरू कर दिया है तो किसी ने भरी गर्मी में स्‍कार्फ पहनने शुरू कर दिए हैं। पुलिस परेशान हैं, उसके पास पहले से इतने मर्डर, लूट औश्र रेप के केस हैं, पर बेचारी को सारे काम छोड़कर उस नामुराद चोटी काटू को खोजना पड़ रहा है। बहरहाल, डरने की जरूरत नहीं है, हम आपके लिए ऐसे सुपरटिप्‍स जो आपको सुरक्षा की पूरी गारंटी देंगे। आइए बताते हैं चोटी काटू सुरक्षा मंत्र...

ये हैं लॉजिक और टिप्‍स.....

ये हैं लॉजिक और टिप्‍स.....

चोटी कटने के जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें ज्‍यादा ग्रामीण इलाके से हैं। वैसे दिल्‍ली और गुड़गांव से मामले सामने हैं, लेकिन ये भी वे जगहें हैं, जो बाहरी इलाके हैं। जहां पर बड़ी संख्‍या में ग्रामीण आबादी रहती है।

अभी तक किसी पब, बार या डिस्‍क में चोटी नहीं कटी है। मतलब पार्टी करने वालों के पास ये चोटी काटू नहीं फटक रहा है। अब गांव में पब-बार और डिस्‍क तो होंगे नहीं, तो कोई नहीं। आप कुछ दिन के लिए रोज भजन कीर्तन का आयोजन कर सकते हैं। इसके अलावा कोई छोटा सा डांस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। चोटी काटू आपके घर नहीं आएगा।

Recommended Video

Delhi Police solves hair-chopping case | वनइंडिया हिंदी
अकेले न रहें, हमेशा दोस्‍तों के साथ रहें

अकेले न रहें, हमेशा दोस्‍तों के साथ रहें

जिस वक्‍त बंदर आया था, तब भी लोगों को कोई साया दिखता था और उसके बाद उन्‍हें दिखाई देना बंद हो जाता था। ऐसा तभी होता था, जब कोई महिला या पुरुष अकेला होता था। इस बार भी चोटीकाटू कभी दो लोगों को नहीं दिखा। लड़की झाड़ू लग रही थी, तब आया या तो वो सो रही थी, तब आया। ऐसे में कुछ दिन के लिए अकेले न रहें। दोस्‍तों के साथ रहें, परिवार के साथ रहें।

बिल्‍कुल भी डरें नहीं

बिल्‍कुल भी डरें नहीं

कई बार अफवाहों की वजह से लोगों के मन में डर बैठ जाता है। कुछ लोगों की मानसिक अवस्‍था ऐसी होती है कि वे जल्‍दी डर जाते हैं। जैसे दलेर मेहंदी दरवाजा खोलकर टॉयलेट जाते हैं। उनके मन में डर बैठ जाता है। ऐसे में डरें नहीं। डरेंगे तो चोटी काटू जरूर आएगा।

मंगल ग्रह से नहीं कोई कनेक्‍शन

मंगल ग्रह से नहीं कोई कनेक्‍शन

दिल्‍ली से आज चौंकाने वाली खबर आई। एक भाई ने बहन की चोटी काट दी। अब बताओ भाई-बहन के झगड़े तो हर घर में होते हैं। ऐसे में अपने आसपास के शरारती तत्‍वों और दुश्‍मनों पर खास नजर रखें, वे मौके का फायदा उठा सकते हैं। वो भाई, पड़ोसी, क्‍लासमेट, आपका कोई दुश्‍मन हो सकता है, जो मौके का फायदा उठा सकता है। यकीन मानिए मंगल ग्रह से कोई चोटी काटू नहीं आया है।

आखिरी टिप्‍स, एकदम रामबाण उपाय

आखिरी टिप्‍स, एकदम रामबाण उपाय

दुनिया आज चांद पर जा रही है। लड़कियां हर फील्‍ड में आगे बढ़ रही हैं। आजकल तो गांवों में भी लड़कियां और महिलाएं पढ़ी-लिखी मॉर्डन लाइफ जीती हैं। ऐसे में चोटी न ही रखना एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है। लड़कियां पफ बना सकती है, साइड क्लिप हेयर, ओपन हेयर जैसे स्‍टाइल अपना सकती हैं। जब चोटी ही नहीं होगी तो वो कमबख्‍त आखिर काटेगा क्‍या? अगर आपका बहुत मन है चोटी रखने का तो रखिए पर थोड़े दिन के लिए स्‍टाइल चेंज करने में आखिर जाता क्‍या है?

<strong>इसे भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल की ''मौनसमाधि'' के पीछे ये है ''सीक्रेट प्‍लान''</strong>इसे भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल की ''मौनसमाधि'' के पीछे ये है ''सीक्रेट प्‍लान''

Comments
English summary
women hair cut rumors fear delhi ncr her some super tips to prevent chutiya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X