क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनी चुनी हुई जगह और समय पर पाकिस्‍तान को जवाब देगी इंडियन आर्मी

भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख शरतचंद ने कहा पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय जवानों के अपमान का बदला सेना जरूर लेगी। समय और जगह भारत तय करेगा।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पुंछ की कृष्‍णा घाटी में सोमवार को जो कुछ हुआ है उसके बाद अब भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्‍तान को जवाब देने की ठान ली है। मंगलवार को उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद के बयान से इस तरफ इशारा मिलता है।

अपनी चुनी हुई जगह और समय पर पाकिस्‍तान को जवाब देगी इंडियन आर्मी

पाकिस्‍तान को मिलेगा करारा जवाब

मंगलवार को उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरतचंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं अभी यह नहीं बताना चाहता हूं कि हम क्‍या करेंगे। बोलने के बजाय हम अपने एक्‍शन पर ध्‍यान लगाएंगे और हमारी चुनी हुई जगह पर पाकिस्‍तान को करारा जवाब देंगे।' उन्‍होंने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि पाकिस्‍तान को उसकी हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने कहा कि पाकिस्‍तान का कहना है कि उसकी सेना ने भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता नहीं की है। अगर उन्‍होंने नहीं किया तो फिर यह काम किसने किया होगा? उनके लोग सीमा पार करके दाखिल होते हैं और उन्‍हें इस काम की जिम्‍मेदारी लेनी होगी। पाकिस्‍तान का कहना है कि उसकी सेना दुनिया की प्रोफेशनल सेनाओं का हिस्‍सा है और वह किसी भी सैनिक के साथ इस तरह का काम नहीं करेगी भले वह सैनिक भारत का ही क्‍यों न हो।

पाक की कायराना हरकत

इससे पहले भारतीय सेना की ओर से पाकिस्‍तान की सेना को साफ कर दिया गया था कि जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करना एक 'कायराना और अमानवीय कृत्‍य' है। इसका सही जवाब सही समय पर जरूर दिया जाएगा। मंगलवार को भारत के डायरेक्‍टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने पाकिस्‍तान के डीजीएमओ को कॉल किया। इस फोन कॉल पर ही पाकिस्‍तान को चेतावनी दी गई है। डीजीएमओ ने अपने पाक समकक्ष को कॉर करके कहा कि पीओके के बाट्टाल के विपरीत स्थिति कृष्‍णा घाटी में एक मई को जो कुछ भी हुआ वह काफी चिंताजनक है। उन्‍होंने इस बात पर चिंता जाहिर की कि पीओके में एलओसी के एकदम पास बॉर्डर एक्‍शन टीम (बैट) के ट्रेनिंग कैंप्‍स हैं और उनकी टीम मौजूद है। डीजीएमओ ने साफ कर दिया है कि यह काम मानवता की सारी हदों को पार करता है और इसका जवाब दिया जाएगा।

Comments
English summary
The response to Pakistan which mutilated the bodies of two Indian soldiers will be harsh. The reaction to this ghastly incident would be at a time and place of India's choosing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X