क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उरी आतंकी हमले के दो मददगारों को पाकिस्‍तान वापस भेजने की तैयारी!

एक मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्‍तान के अधिकारी के हवाले से किया गया दावा उरी आतंकी हमले में हिरासत में लिए गए दो लोगों को वापस पाक भेजने की तैयारी है।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 18 सितंबर को जम्‍मू कश्‍मीर के उरी में स्थित इंडियन आर्मी के बेस कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले करी जांच जारी है और इस जांच में अब एक नई बात सामने निकलकर आ रही है। यह नई बात भारत के लिए जहां बड़ा झटका है तो वहीं पाक के लिए एक 'डैमेज क‍ंट्रोल' की तरह है।

uri-terror-attack-pakistan-terrorists.jpg

आतंकियों के गाइड

इंग्लिश डेली इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में शामिल जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन्‍होंने गाइड के तौर पर पाक से आए आतंकियों की मदद की थी।

इन दोनों लोगों का नाम उस लिस्‍ट में शामिल है, जो पाकिस्‍तान हाई कमीशन को सौंपी गई है। इस लिस्‍ट में उन लोगों के नाम हैं जिन्‍हें पाकिस्‍तान वापस भेजा जाना है।

ये लोग अमृतसर, नई दिल्‍ली और जयपुर की जेलों में बंद हैं। उरी हमले में मददगार जिन दो लोगों के नाम हैं उन्‍हें अमृतसर की जेल में रखा गया था।

पांच दिसंबर को अधिकारियों ने की मीटिंग

पांच दिसंबर को पाकिस्‍तान हाई कमीशन की एक टीम ने इन दो लोगों से भी मुलाकात की थी।

यह मुलाकात उस समय हुई थी जब पाक अधिकारी अमृतसर की जेल में बंद पाक कैदियों से मुलाकात कर रहे थे। सरकारी अधिकारियों की ओर से भी इस मीटिंग की पुष्टि की गई है।

कई पाक कैदियों को बेकसूर होने या निर्दोष होने की स्थिति में देश वापस भेज दिया जाता है। इन कैदियों को जांच के लिए जयपुर, दिल्‍ली और अमृतसर स्थित पाक हाई कमीशन में जांच के लिए लाया जाता है।

इन दो नामों का खुलासा उस समय हुआ जब पाक हाई कमीशन के अधिकारी तीन मीटिंगों में से एक मीटिंग को पूरा कर चुके थे।

अभी तक कोई अनुरोध नहीं

सरकार की ओर से कहा गया है कि इस्‍लामाबाद की ओर से अभी तक उरी आतंकी हमले के इन दोनों संदिग्‍धों को वापस भेजने के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है।

पाक को भी मालूम है कि अगर वह ऐसा करता है तो उसे भारत का कड़ा विरोध झेलना पड़ सकता है। सरकार भी जानती है कि

कौन हैं ये दो लोग

जिन दो पाक कैदियों ने उरी आतंकी हमले में आतंकियों की मदद की थी उनमें से एक है पीओके के पोथा जनदागरनप का रहने वालो फैसल हुसैन अवान और उसका स्‍कूल फ्रेंड अहसान खुर्शीद जो कि मुजफ्फराबाद के खिलायाना गांव का रहने वाला है।

विदेश मंत्रालय ने इन दोनों को ही जैश-ए-मोहम्‍मद के उन चार आतंकियों का मददगार करार दिया था जिन्‍होंने उरी आतंकी हमले को अंजाम‍ दिया था।

विदेश मंत्रालय ने दोनों की ओर से अपना गुनाह कुबूलने के बाद उन्‍हें आरोपी ठहराया था।

गृह मंत्रालय अनजान

पाक हाई कमीशन के प्रवक्‍ता ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया है कि स्‍टाफ ने निश्‍चित तौर पर पांच दिसंबर को दो नाबालिग कैदियों से मुलाकात की है और इन्‍हें हो सकता है कि पाक वापस भेज दिया जाए।

वहीं गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इस मामलें अब तक विदेश मंत्रालय की ओर से किसी भी तरह का औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है।

जब तक कोई भी औपचारिक संपर्क नहीं किया जाता एनआईए इस मामले पर आगे नहीं बढ़ सकती है।

विदेश मंत्रालय को कोई जानकारी नहीं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता की ओर से कहा गया है कि उन्‍हें पांच दिसंबर को हुई ऐसी किसी भी मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पाक हाई कमीशन की ओर से भी अवान और खुर्शीद को पाक भेजने का कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया गया है।

Comments
English summary
According to a media report two detainees accused by the Indian government could be repatriated home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X