क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्यों बढ़ जाती है पुलिस वालों की तोंद

कोलकाता हाइकोर्ट ने सरकार से तोंद वाले पुलिसकर्मियों के काम के बारे में पूछताछ की है.

By पीएम तिवारी - कोलकाता से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
Google Oneindia News
तोंदवाले पुलिसवाले
PM Tiwari
तोंदवाले पुलिसवाले

अभी हाल ही में मशहूर लेखिका शोभा डे ने एक 'चरबीदार पुलिसवाले' की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी.

शोभा ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मुंबई में आज भारी पुलिस बंदोबस्त है.'

लेकिन उनका यह मज़ाक उन पर उल्टा पड़ा गया था क्योंकि कुछ ही देर बाद मुंबई पुलिस ने शोभा को उनके ट्वीट का जवाब दिया.

मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज से ट्वीट किया था, 'मिस डे, हमें भी मज़ाक पसंद है, लेकिन इस बार मज़ाक बिल्कुल अच्छा नहीं है. न तो यह यूनिफॉर्म हमारी है और न ही यह पुलिसवाला हमारा है. हम आप जैसे जिम्मेदार लोगों से और भी बेहतर की उम्मीद करते हैं.'

इस मामले में भले ही मुंबई पुलिस ने शोभा डे की बोलती बंद कर दी हो लेकिन भारत के कई राज्यों में पुलिस वालों के फिटनेस को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं.

इन्हीं राज्यों में से एक है पश्चिम बंगाल.

बस वर्दी मिलने ही वाली थी कि खुल गई पोल

पश्चिम बंगाल पुलिस में भर्ती के लिए ज़रूरी है कि आप 800 मीटर की दूरी दौड़कर तीन मिनट में तय कर लें. मगर एक बार भर्ती हुई कि इन पुलिसकर्मियों का कुछ दूरी तक दौड़ना तक मुहाल हो जाता है.

कोलकाता में तैनात पुलिसकर्मी महादेव कहते हैं- नौकरी की व्यस्तताओं की वजह से कसरत करने का समय ही नहीं मिल पाता. इससे तोंद बढ़ गई है.

तोंदवाले पुलिसवाले
PM Tiwari
तोंदवाले पुलिसवाले

सहायक सब-इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने गदाई हालदार बताते हैं, "15 साल पहले जब पुलिस में भर्ती हुआ था तो बैरक में नियमित रूप से सुबह-शाम कसरत करनी पड़ती थी. अब कई साल से यह छूट गया है. मोबाइल फ़ोन और आधुनिक तकनीक ने भागदौड़ घटा दी है. इसका असर सेहत पर नज़र आने लगा है."

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी दिनेश तरफ़दार इस बात को नहीं मानते. वह कहते हैं, "अब पुलिसवालों में फ़िट रहने की इच्छा ख़त्म हो गई है और वे आलसी हो गए हैं. नतीजतन, 40 की उम्र तक पहुँचते-पहुँचते उनका डील-डौल बदल जाता है. इस व्यवस्था में बदलाव जरूरी है."

'मुसलमानों को मां ने बचाया, बेटे ने मारा'

पुलिस के नियम कहते हैं कि भर्ती के समय कर्मचारियों का क़द 160 से 167 सेमी, सीना 78 सेमी और वज़न क़द और उम्र के अनुपात में होना चाहिए. कुछ वर्गों और महिलाओं के लिए क़द में 5-7 सेमी तक की छूट भी है. भर्ती के समय पुरुषों को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट में और महिलाओं को 400 मीटर की दौड़ दो मिनट में पूरी करनी होती है.

तो बाद के सालों में ये फ़िटनेस हवा क्यों हो जाती है? एक ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी के मुताबिक़ अब ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम है और कर्मचारियों को ज़्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ती. ट्रैफ़िक सार्जेंट ज़्यादातर मोटरसाइकिल पर चलते हैं. इसके अलावा सेना की तरह पुलिसवालों के लिए कोई नियमित ट्रेनिंग सिस्टम भी नहीं है.

पुलिस वाले
PM Tiwari
पुलिस वाले

हाल ही में डायबिटीज़ एसोसिएशन आफ़ इंडिया ने एसोसिशन आफ़ फ़िज़ीशियंस के जर्नल में छपी एक स्टडी में कहा था कि बढ़ती तोंद के चलते बंगाल में बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी डाइबिटीज़ की चपेट में आ रहे हैं. 2200 पुलिसवालों की इस केस स्टडी के सहारे बताया गया था कि उनमें 12 फ़ीसदी डाइबिटीज़ की चपेट में हैं और 20 फ़ीसदी कभी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

स्टडी के सदस्य रहे एंडोक्रिनोलाजिस्ट शुभंकर चौधरी ने बताया, "हमने 21 से 60 की उम्र के पुलिसवालों के स्वास्थ्य की जांच की थी. इनमें ज़्यादातर 35-36 साल के थे पर उनकी तोंद बढ़ी हुई थी. खानपान की गड़बड़ी और नियमित कसरत न करने से यह हालात बने हैं."

हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अरिजीत रायचौधरी कहते हैं, "तोंद बढ़ने से दिल की बीमारियों का ख़तरा भी बढ़ता है. यह कई दूसरे रोगों का भी संकेत है." तो क्या अब पुलिसवालों की तोंद घटाने का काम भी अदालत ही करेगी या पुलिस की मशीनरी इसके लिए कोई कारगर तरीक़ा अमल में लाएगी.

दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि सूबे के पुलिसवाले अगर मोटे हो रहे हैं तो वो इस तोंद के साथ अपराधियों का पीछा करके उन्हें कैसे पकड़ेंगे?

झारखंड में क्यों हो रही है पुलिस कार्रवाईयां

हाईकोर्ट में इसे लेकर कमल डे नाम के एक शख़्स ने जनहित याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई के दौरान ये सवाल उठाया गया. कमल डे ने सुबूत के बतौर ऐसे कई पुलिसवालों की फ़ोटो भी अदालत में पेश की, जिनकी तोंद बढ़ी हुई हैं.

तोंदवाले पुलिसवाले
PM Tiwari
तोंदवाले पुलिसवाले

याचिका में कहा गया कि अक्सर तोंदू पुलिसकर्मी थाने या कहीं और बैठकर मोबाइल पर बात करते देखे जाते हैं. इनमें सिपाही और हवलदार से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी हैं.

दिलचस्प यह है कि भारी-भरकम तोंद वाले एक पुलिस अफ़सर को बीते साल ही सरकार ने पुलिस मेडल दिया है. यहां तक कि सचिवालय में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भी एक पुलिस अधिकारी तैनात हैं जो अपनी तोंद की वजह से तेज़ नहीं चल पाते.

इस पर सरकारी वकील तपन मुखर्जी का दावा था कि वज़न या तोंद बढ़ने की समस्या सिर्फ़ पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि दुनियाभर में है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
why the tummy of policemen increase
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X