क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: जानिए केदारनाथ के लिए राहुल गांधी की पदयात्रा का कारण

Google Oneindia News

केदारनाथ। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने शुक्रवार को केदारनाथ बाबा के दर्शन किये और दर्शन कने के बाद कहा कि उन्हें दर्शन करने के बाद दिव्य अलौकिक शक्ति प्राप्त हुई है। ऱाहुल की इस यात्रा के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं लेकिन आखिरकार राहुल गांधी ने खुद ही स्पष्ट कर दिया कि वो यहां पैदल क्यों आये हैं?

राहुल गांधी ने इसकी दो वजहें बतायी, पहली तो यह कि मैं बाढ़ के दौरान मारे गये लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहता था, 2013 में मैं यहां आया था और जो कुछ यहां हुआ, वह मैंने खुद देखा था।

इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाता हूं, तो यह उनका निरादर होगा। मैंने सोचा कि जिस तरह वे श्रद्धालु यहां आए थे, मुझे भी उसी तरह यहां आना चाहिए।

<strong>तो क्या इसलिए राहुल गांधी ने की केदारनाथ यात्रा?</strong>तो क्या इसलिए राहुल गांधी ने की केदारनाथ यात्रा?

और दूसरी अहम वजह यह रही कि यहां कई लोग काम करते हैं। यहां कुली हैं, जो आपके कैमरे लेकर आए हैं। वे सामान और लोगों को लाते हैं। वे यहां बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और डरे हुए हैं। उनके डर का कारण यहां हुई त्रासदी है और पर्यटक भी डरे हुए हैं।'

<strong>जानिए केदारनाथ धाम के बारे में कुछ खास बातें</strong>जानिए केदारनाथ धाम के बारे में कुछ खास बातें

राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए मीडिया के सारे सवालों का जवाब दिया, अपनी पदयात्रा के दौरान उन्होंने रास्ते में रूककर लोगों से काफी बातचीत भी की औऱ फोटो भी खिंचवायी, यही नहीं उन्होंने रास्ते में एक बूढ़ी महिला का हाथ पकड़कर रास्ता भी पार करवाया तो वहीं कुछ लोग वहां उन्हें ऐसे भी थे जो उन्हें नाम से जानते थे पहचानते नहीं थे, उन्हीं में से जब किसी ने अचानक पूछ लिया कि आप में से गांधी कौन है तो राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा जी मैं।

गौरतलब है कि गुरूवार को राहुल और पार्टी के अन्य नेताओं ने गुरुवार को 10 किलोमीटर की चढ़ाई पूरी कीथी और लिंचोली पहुंचे थे, जहां उन्होंने रात बिताई। फिर केदारनाथ पहुंचने के लिए उन्होंने छह किलोमीटर की चढ़ाई और पूरी की।

Comments
English summary
Rahul said he had two aims before visiting Kedarnath. “First, I came here to pay my respect to those who died in the 2013 Uttarakhand tragedy and Second, I wanted to help the porters who work here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X