क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं रामनाथ कोविंद, जिन्‍हें NDA ने बनाया राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा की तरफ से रामनाथ कोविंद का नाम तय कर लिया गया है। मौजूदा समय में रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल हैं। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर रामनाथ कोविंद हैं कौन, जिनका नाम भाजपा की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए तय किया गया है।

रामनाथ कोविंद ने कानपुर नगर के बीएनएसडी इंटरमीडिएट किया। इसके बाद डीएवी कॉलेज से बी कॉम और डीएवी लॉ कालेज से लॉ की डिग्री ली। इसके बाद दिल्ली में रहकर तीसरे प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास की, लेकिन उन्‍होंने नौकरशाह बनने की जगह वकालत को तरजीह दी।

आइए जानते हैं इनके बारे में।

जानिए कौन हैं राम नाथ कोविंद, जिन्‍हें NDA ने बनाया राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार

यूपी के हैं रामनाथ कोविंद

यूपी के हैं रामनाथ कोविंद

  • 1 अक्‍टूबर 1945 में रामनाथ कोविंद का जन्‍म कानुपर देहात जिले में हुआ था।
  • परिवार में पत्नी सविता कोविंद, बेटे प्रशांत और बेटी स्वाति हैं।
  • रामनाथ कोविंद 1994 से 2006 तक दो बार यूपी से राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे हैं।
  • रामनाथ कोविंद 1998 से 2002 तक बीजेपी दलित मोर्चा के अध्‍यक्ष रहने के साथ ही ऑल इंडिया कोरी समाज के प्रेसिडेंट भी रहे हैं।
  • कोविंद भाजपा दलित मोर्चा के अध्‍यक्ष भी रहे हैं।
  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं।
बिहार के गवर्नर हैं

बिहार के गवर्नर हैं

  • रामनाथ कोविंद को 8 अगस्‍त 2015 को बिहार का गवर्नर नियुक्‍त किया गया था।
  • दलित छवि के चलते एक समय में भााजपा उन्हें उत्तर प्रदेश में मायावती के खिलाफ भी प्रोजेक्ट करने की सोच रही थी।
  • रामनाथ कोविंद को जब बिहार का गवर्नर नियुक्‍त किया गया था, तब नीतीश कुमार ने विरोध दर्ज किया था। उनका कहना था यह नियुक्ति उनसे सलाह के बगैर की गई।
  • मोरारजी देसाई के रह चुके हैं खास

    मोरारजी देसाई के रह चुके हैं खास

    • वे 1977 में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के विशेष कार्यकारी अधिकारी रहे चुके हैं।
    • हरिद्वार में गंगा के तट पर स्थित कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए समर्पित संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आजीवन संरक्षक भी रहे।
    • पेशे से वकील कोविंद दिल्‍ली हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते थे।
    • रामनाथ कोविंद उत्‍तर प्रदेश से दो बार राज्‍यसभा के सांसद रहे हैं।

Comments
English summary
who is ram nath kovind, whose name is suggested by bjp as a candidate of president
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X