क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

26 जनवरी परेड में देखना ना भूलिए आरपीएफ की टुकड़ी को

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) गणतंत्र दिवस परेड में इस बार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टुकड़ी की मार्चिंग धुन 'भारत के जवान' होगी। बीते बरसों की तरह से इस बार भी इसने गणतंत्र दिवस परेज में निकलने के लिए कसकर मेहनत की है।

Watch out for Railway protection force contingent in Republic day parade

जानकारी के अनुसार, इस बल में करीब 75 हजार अधिकारी एवं व्यक्ति हैं जो भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं। आरपीएफ के मार्चिंग सैन्य दल की कमान श्री विनित खरब, सहायक कमांडेंट संभालेंगे और इसमें तीन अधीनस्थ अधिकारी तथा 144 अन्य रैंक के होंगे। इस टुकड़ी की अगुवाई आरपीएफ बैंड करेगा।

आरपीएफ बैंड का नेतृत्व श्री मुस्ताक अहमद, निरीक्षक करेंगे और इसमें चार अधीनस्थ अधिकारी तथा 72 अन्य रैंक के कर्मी शामिल हैं जो मार्चिंग धुन ''भारत के जवान'' बजाएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि रेलवे सुरक्षा बल का इतिहास काफी पुराना (1882) है जब विभिन्न रेलवे कंपनियां रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए अपने गॉर्ड नियुक्त करती थीं।

वैधानिक बल घोषित

वर्ष 1957 में संसद द्वारा कानून बनाकर इस बल को वैधानिक बल घोषित किया गया और इसके पश्चात् वर्ष 1985 में भारतीय संघ का सशस्त्र बल घोषित किया गया। इस बल ने न केवल रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा करने में विश्वसनीय कार्य किया है बल्कि रेलवे के यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा भी की है।

राष्ट्र की सेवा

इसकी स्थापना से लेकर विगत 57 वर्षों के दौरान 800 से अधिक बल के सदस्यों ने विषम परिस्थितियों में राष्ट्र की सेवा में अपना कार्य बहादुरी से करते हुए अपनी जानें न्योछावर की हैं। आरपीएफ ने अपनी स्थापना से से लेकर अब तक काफी सम्मान अर्जित किए हैं। आरपीएफ ने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान सराहनीय सेवा, बहादुरी और अच्छे जांच के लिए कई पदक प्राप्त किए हैं।

इस बीच, इस साल की गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय रेलवे एक खास झांकी प्रस्तुत करने जा रहा है, जिसका विषय है- "भारतीय रेलवे- भविष्यी के तीव्र पथ पर'। इसमें एक हाई स्पी ड ट्रेन का डिजाइन दिखाया गया है, जो विश्व की मौजूदा हाई स्पी-ड रेलगाडियों पर आधारित है।

परिवहन के सबसे किफायती साधनों में से एक, भारतीय रेलवे सामान्यह जनों की जरूरतों को पूरी करता है। झांकी में हाई स्पीनड रेलगाडि़यों के माध्येम से रेलवे में संरचनात्मनक परिवर्तनों, स्टेकशन संबधी ढांचे और यात्री टर्मिनलों तथा महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में परिवर्तन को दर्शाया गया है।

Comments
English summary
Watch out for Railway protection force contingent in Republic day parade. It has a very rich legacy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X