क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दक्षिण चीन सागर पर अपना रुख स्पष्ट करें भारत: वांग यी

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

पणजी। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दक्षिण चीन सागर में छिड़े विवाद पर भारत से अपना रूख स्पष्ट करने के लिए कहा है। वांग यी अपनी भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग यी से जब पूछा गया कि क्या भारत दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर आपका समर्थन करेगा तो उन्होंने कहा कि यह भारत पर निर्भर करता है कि वो क्या निर्णय करता है।

Yang YI


भारतीय व्यापारियों के लिए अच्छा नहीं होगा
अपनी तीन दिवसीय भारत की यात्रा की शुरूआत वांग यी ने गोवा से शुरू की है। इस दौरान उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर से ब्रिक्स समिट को लेकर मुलाकात की। गोवा में 15-16 अक्टूबर के बीच ​ब्रिक्स देशों का सम्मेलन आयोजित होना है। भारत इस बार ब्रिक्स देशों का मेजबान बनेगा।

<strong>एनएसजी पर खुद मदद न करने वाला चीन, दक्षिण चीन सागर के मसले पर मांगने आ रहा मदद</strong>एनएसजी पर खुद मदद न करने वाला चीन, दक्षिण चीन सागर के मसले पर मांगने आ रहा मदद

वांग यी की भारत यात्रा से पहले चीन के एक राष्ट्रीय डेली ने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से धमकाते हुए कहा था कि अगर भारत दक्षिण चीन सागर विवाद में दखल देता है तो यह भारतीय व्यापारियों के लिए अच्छा नहीं होगा।

द ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखते हुए कहा कि अगर भारत किसी तरह का विवाद नहीं चाहता है। तो दक्षिण चीन सागर के विवाद में न पड़े।

अगर भारत चाहता है कि व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के लिए अच्छा माहौल तैयार हो, जिसमें भारतीय ​उत्पादों के निर्यात में टैरिफ कमी भी प्रभावित न हो। क्योंकि रीजनल कॉम्प्रहे​सिंव इकनॉमिक पार्टनरशिप के जरिए फ्री ट्रेड पर बात की जानी है।

South China Sea

दक्षिण चीन सागर पर चीन का अधिकार खारिज

शनिवार को वांग यी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शनिवार को मिलेंगे। सूत्रों ने बताया कि वांग यी पूरी कोशिश करेंगे कि पीएम मोदी जी20 समिट के दौरान दक्षिण चीन सागर विवाद को उठाने के समय अन्य देशों का साथ न दें। जी20 समिट के दौरान कई देशों ने इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया है।

सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए आई एससीएस में चीन की कारस्तानीसैटेलाइट तस्वीरों के जरिए आई एससीएस में चीन की कारस्तानी

दक्षिण चीन सागर पर चीन के अधिकार को फिलीपींस ने चुनौती दी थी। इसके बाद अंतरर्राष्ट्रीय ट्रिब्यूनल ने दक्षिण चीन सागर पर से चीन के अधिकार को खारिज कर दिया था। वहीं चीन के विदेश मंत्री के सामने मोदी सरकार उत्तराखंड में घुसपैठ के साथ-साथ एनएसजी के मुद्दे पर भारत को सहयोग न किए जाने की बात भी उठा सकती है।

चीन के विदेश मंत्री अपनी गोवा यात्रा के दौरान अगदा किले में घूमते हुए

English summary
wang yi asks india decide own stand on south china sea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X