क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा की अंतर्कलह फिर उजागर, वसुंधरा ने मोदी पर बोला हमला

Google Oneindia News

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के ब्रांड कैंपेनर बने हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी की नेता ने बिना मोदी का नाम लिए उनपर तीखा हमला बोला है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपरोक्ष रूप से प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी सफलता को लेकर किसी को भी यह गुमान नहीं होना चाहिए कि राजस्थान में पार्टी ने जो जीत दर्ज की है वह किसी एक व्यक्ति की वजह से है।

vasundhra raje

राजे के इस बयान के बाद भाजपा की अंदरूनी राजनीति में चल रहा विवाद एक बार फिर सामने आ गया। इस बयान के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रिश्तों में तल्खी साफ दिखने लगी है। लोकसभा चुनाव के बाद जब वसुंधरा राजे ने पहली बार जयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया, जनसभा में उनके निशाने पर नरेंद्र मोदी थे। लेकिन उन्होंने बिना मोदी का नाम लिए कहा कि कोई व्यक्ति इस गुमान में ना रहे कि उसकी वजह से राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें आई हैं।

दरअसल केंद्र में राजस्थान के सिर्फ एक सासंद को राज्यमंत्री बनाए जाने से राजे और मोदी के बीच मनमुटाव की खबरें थी। लेकिन राजे कभी भी पब्लिक मंच पर इस तरह के बयान कभी नहीं दिया। उपचुनाव में चार में से तीन सीटों पर शिकस्त मिलने के बाद वसुंधरा राजे तीन दिनों तक दिल्ली में थी बावजूद इसके उन्होंने चुनावी व्यस्तता का हवाला देकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को मिलने का वक्त नहीं दिया।

चुनाव जीतने के बाद पहली बार जनता मुखातिब राजस्थान की मुख्यमंत्री ने जनसभा की तो उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। जनसभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में आपने 25 सांसद भेजे और विधानसभा चुनाव में 163 विधायक जनता ने जिताए। उन्होंने कहा कि जनता जब जिताने निकलती है तो दिल खोलकर जिताती है और जब हराने निकलती है तो घर भेज देती है।

वसुंधरा ओर मोदी के बीच तल्ख रिश्तों का इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब उनसे स्वच्छ भारत अभियान के लिए दिल्ली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केंद्र तो अब शुरु कर रहा है लेकिन हमने तो अपने बजट में इसका प्रावधान किया है। हमने 2003 में ही झाड़ू लगाकर इसकी शुरुआत कर दी थी। वसुंधरा राजे ने 2 अक्टूबर को सफाई की शुरुआत देरी से एक गांव में की थी, जिस वजह से उनसे दिल्ली से पूछताछ के लिए मैसेज आया था।

Comments
English summary
rajastha chief minister vasundhra raje attack on modi over taking the credit of election victory.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X